ETV Bharat / state

20 घंटे बाद भी ढाई साल का मासूम मुस्तफा बेसुराग, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 10:05 PM IST

अपनी मां के पीछे-पीछे दुकान निकल पड़े ढाई साल के मासूम मुस्तफा का 20 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं चल पाया है. यहां तक कि मोहल्ले में लगे सीसीटीवी भी परिजन खुद से ही खंगाल रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच में लापरवाही बरत रही है. जबकि पुलिस ने इस बाबत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.

two-and-half-years-boy-missing-after-20-hours-in-raipur
20 घंटे बाद भी ढाई साल का मासूम मुस्तफा बेसुराग

रायपुरः

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लापता ढाई साल के मासूम मुस्तफा का अब तक कोई सुराग (clue) नहीं मिल पाया है. 20 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. लापता मुस्तफा के मां-बाप के अलावा मोहल्ले के लोग भी उसके घर लौट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ढाई साल का मुस्तफा चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है. फिलहाल पुलिस ने इस बाबत अपहरण का मामला (FIR) दर्ज कर लिया है.

20 घंटे बाद भी ढाई साल का मासूम मुस्तफा बेसुराग
मां के पीछे निकल पड़ा था दुकान, तभी से है लापताटिकरापारा थाना क्षेत्र की चौरसिया कॉलोनी स्थित मस्जिद के पास बुधवार की रात ढाई साल का मासूम मुस्तफा अपनी मां के पीछे-पीछे दुकान के लिए निकला था, तभी से वह लापता है. बच्चे के लापता होने की सूचना रात में ही मोहल्लेवासियों ने टिकरापारा पुलिस को दे दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद मोहल्लेवासियों ने पुलिस के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. बच्चे के घर के पास ही एक बड़ा नाला है. नाले में मुस्तफा के गिरने की आशंका को लेकर मोहल्लेवासियों ने पूरा नाला छान मारा, लेकिन मुस्तफा का कोई पता नहीं चला.

रायपुर में ढाई साल का बच्चा लापता, परिजन ने जताई चोरी की आशंका

परिजनों ने लगाया बच्चा चोरी का आरोप
सुबह से ही मुस्तफा को ढूंढने के लिए उनके माता-पिता के साथ-साथ मोहल्ले के लोग जुटे हुए हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था. जब ईटीवी की टीम मुस्तफा के घर पहुंची, तो बाहर काफी भीड़ थी. हर किसी की जुबां पर मुस्तफा का ही नाम था. इधर, मुस्तफा के जीजा शादाब खान ने बताया कि बुधवार की रात से बच्चे को ढूंढ रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है. उसके नाले में गिरने की आशंका पर हमने 10 किलोमीटर तक पूरा नाला छान मारा, लेकिन मुस्तफा नहीं मिला. शादाब ने आशंका जताई है कि मुस्तफा को कोई घर के सामने से ही चोरी करके ले गया होगा.
पुलिस बेपरवाह, परिजन खंगाल रहे सीसीटीवी फुटेज
मुस्तफा के मोहल्ले वाले और उसके भाई शाहीद खान ने बताया कि पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है. महज एक बार ही पुलिस यहां आई है. उसके बाद से कोई पूछ-परख नहीं कर रही है. यहां तक कि मोहल्ले में 6 सीसीटीवी कैमरे हैं, उन कैमरों तक को हमलोग जाकर देख रहे हैं, लेकिन पुलिस ने न तो सीसीटीवी फुटेज देखी और न ही बच्चे को ढूंढने की कोशिश ही कर रही है. शाहीद ने कहा कि हमारा बच्चा घर के सामने से ही चोरी हुआ है.

रायपुरः

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लापता ढाई साल के मासूम मुस्तफा का अब तक कोई सुराग (clue) नहीं मिल पाया है. 20 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. लापता मुस्तफा के मां-बाप के अलावा मोहल्ले के लोग भी उसके घर लौट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ढाई साल का मुस्तफा चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है. फिलहाल पुलिस ने इस बाबत अपहरण का मामला (FIR) दर्ज कर लिया है.

20 घंटे बाद भी ढाई साल का मासूम मुस्तफा बेसुराग
मां के पीछे निकल पड़ा था दुकान, तभी से है लापताटिकरापारा थाना क्षेत्र की चौरसिया कॉलोनी स्थित मस्जिद के पास बुधवार की रात ढाई साल का मासूम मुस्तफा अपनी मां के पीछे-पीछे दुकान के लिए निकला था, तभी से वह लापता है. बच्चे के लापता होने की सूचना रात में ही मोहल्लेवासियों ने टिकरापारा पुलिस को दे दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद मोहल्लेवासियों ने पुलिस के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. बच्चे के घर के पास ही एक बड़ा नाला है. नाले में मुस्तफा के गिरने की आशंका को लेकर मोहल्लेवासियों ने पूरा नाला छान मारा, लेकिन मुस्तफा का कोई पता नहीं चला.

रायपुर में ढाई साल का बच्चा लापता, परिजन ने जताई चोरी की आशंका

परिजनों ने लगाया बच्चा चोरी का आरोप
सुबह से ही मुस्तफा को ढूंढने के लिए उनके माता-पिता के साथ-साथ मोहल्ले के लोग जुटे हुए हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था. जब ईटीवी की टीम मुस्तफा के घर पहुंची, तो बाहर काफी भीड़ थी. हर किसी की जुबां पर मुस्तफा का ही नाम था. इधर, मुस्तफा के जीजा शादाब खान ने बताया कि बुधवार की रात से बच्चे को ढूंढ रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है. उसके नाले में गिरने की आशंका पर हमने 10 किलोमीटर तक पूरा नाला छान मारा, लेकिन मुस्तफा नहीं मिला. शादाब ने आशंका जताई है कि मुस्तफा को कोई घर के सामने से ही चोरी करके ले गया होगा.
पुलिस बेपरवाह, परिजन खंगाल रहे सीसीटीवी फुटेज
मुस्तफा के मोहल्ले वाले और उसके भाई शाहीद खान ने बताया कि पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है. महज एक बार ही पुलिस यहां आई है. उसके बाद से कोई पूछ-परख नहीं कर रही है. यहां तक कि मोहल्ले में 6 सीसीटीवी कैमरे हैं, उन कैमरों तक को हमलोग जाकर देख रहे हैं, लेकिन पुलिस ने न तो सीसीटीवी फुटेज देखी और न ही बच्चे को ढूंढने की कोशिश ही कर रही है. शाहीद ने कहा कि हमारा बच्चा घर के सामने से ही चोरी हुआ है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.