रायपुर: शहर के जय स्तंभ चौक पर स्थित मंजू ममता रेस्टोरेंट के नाम से फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 अंतरराज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर एक व्यक्ति से 11 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी. जिसके बाद पीड़ित फारूक अहमद ने मौदहापारा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने कोरोना के दौरान लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शहर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया था. जिस पर साइबर और मौदहापारा थाना की विशेष टीम का गठन कर टीम को जांच के लिए रवाना किया गया. टीम को ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की जानकारी मिली. इस दौरान पता चला की रकम भेजने के लिए फोन-पे वॉलेट इस्तमाल किया गया है.
टीम को भेजा गया बिहार और झारखंड
जानकारी के आधार पर और तकनीकी विश्लेषण करने के बाद टीम को अज्ञात आरोपियों के बिहार और झारखंड के देवघर जिले में होने की जानकारी मिली. जिसके आधार पर टीम को बिहार और झारखंड राज्य रवाना किया गया. टीम ने 7 दिन तक लगातार कैंप कर आरोपी प्रमोद मंडल के घर पर छापेमार कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
फोन के जरिए करते थे ठगी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर मंजू ममता रेस्टोरेंट के नाम पर फर्जी ऑफर देकर मोबाइल नंबर पर फोन के जरिए लोगों से ठगी करता था. पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम प्रमोद कुमार मंडल और बसारत हुसैन है. दोनों आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, 50 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और लाइसेंस जब्त किया गया है.