रायपुर: Two accused arrested with charas in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के सौदागर लगातार सक्रिय है. रायपुर में अवैध रुप से चरस की बिक्री का मामला सामने आया है. शहर के कई ऐसे गली और चौक चौराहे हैं.जहां बदमाश युवाओं को अवैध रुप से नशे के सामान परोस रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर ऐसे ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच रायपुर पुलिस ने चरस की बिक्री करने वाले दो बदमाशों को धर दबोचा है.Raipur crime news
युवाओं में परोसा जा रहा था नशे का सामान: बताया जा रहा है कि अजाद चौक थाना क्षेत्र के आश्रम तिराहा स्थित शराब दुकान के पास से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश दोपहिया वाहन में सवार होकर घूम-घूमकर अवैध रुप से चरस की बिक्री कर रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को दबोचा है. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शिवम कौल और संजय मेघानी बताया है. दोनों आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं. दोनों की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ चरस रखे हुए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 32 ग्राम चरस, दोपहिया वाहन और दो मोबाइल फोन जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई जा रही है. Drug smuggling in Raipur
ये भी पढ़ें: Bilaspur crime news : मिनी बस्ती बना नशे का गढ़, पुलिस की कार्रवाई नाकाफी
एनडीपीएस एक्ट तक की कार्रवाई:आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि "मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चरस खपाने के लिए ग्राहक की तालाश में हैं. जिस पर टीम रवाना की गई. मुखबिर की निशानदेही पर संगिद्धों से पूछताछ की गई. तलाशी लेने पर उनके पास से चरस बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है."