रायपुर: खमतराई थाना पुलिस (Khamtrai Police) ने दो अलग-अलग हत्या के केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सड्डू इलाके में एक हॉस्टल निर्माण के दौरान मामूली बात को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस केस में आरोपी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि भनपुरी शराब दुकान में मामूली विवाद को लेकर मर्डर की घटना हुई. पुलिस ने आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार किया है.
विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सड्डू स्थित निर्माणाधीन हाॅस्टल में किसी बात को लेकर अपने ही साथी गार्ड की पाईप से हमला कर उसकी उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गार्ड पर हमला कर उसे छत से नीचे धकेलकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अखिलेश कुमार साकेत को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर को दोनों गार्डों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और विवाद इतना बढ़ा गया कि एक गार्ड ने दूसरे गार्ड की हत्या कर दी थी. इसकी सूचना विधानसभा थाने को दी गई थी. विधानसभा पुलिस ने शनिवार को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सड्डू स्थित निर्माणाधीन प्रयास हाॅस्टल सडडू में गार्ड इंचार्ज का काम करता है. 14 अक्टूबर की रात से अलगी सुबह 8 बजे तक के लिये गार्ड अखिलेश कुमार साकेत एवं तुकेश कुमार यादव ड्यूटी पर थे. पीड़ित आशीष तिवारी ने 15 अक्टूबर को फोन के माध्यम से विधानसभा थाने को सूचना दी कि उक्त स्थान में हत्या हो गई है. गार्ड तुकेश कुमार यादव का शव हॉस्टल के पीछे पड़ा हैं.
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था. विधानसभा थाना पुलिस की टीम की तरफ से घटना के संबंध में पीड़ित और गार्ड अखिलेश कुमार से विस्तृत पूछताछ की गई. जिसमें बताया गया कि रात में मृतक तुकेश कुमार यादव की ड्यिूटी गार्ड अखिलेश कुमार के साथ लगाई गई थी. पुलिस टीम के सदस्यों की ओर से अखिलेश कुमार से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदलकर अलग-अलग प्रकार से हत्या की घटना बताने लगा. जिससे टीम के सदस्यों को अखिलेश कुमार पर संदेह हुआ और घटना के संबंध में अखिलेश कुमार से कड़ाई से पूछताछ करने पर अखिलेश कुमार ने हत्या करना कबूल किया.
मामूली विवाद में हत्या
खमतराई थाना अंतर्गत भनपुरी स्थित शराब दुकान में दो युवकों के बीच मामूली विवाद पर एक युवक ने दूसरे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिसके बाद खमतराई थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित नरेश सिंह ध्रुव ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गंगा नगर भनपुरी में रहता है और विशाल ध्रुव ऊर्फ झड़ी उसका चचेरा बड़ा भाई है, जोकि गंगा नगर में ही रहता है. 15 अक्टूबर की शाम उसका चचेरा भाई विशाल ध्रुव ऊर्फ झड़ी एक साथ देशी शराब भट्ठी भनपुरी शराब लेने पहुंचे थे. जहां पर लाईन में लगे थे.
इसी दौरान रविन्द्र नाम का युवक भी पहुंचा हुआ था. शराब दुकान में लाइन लगने की बात पर विशाल से विवाद करने लगा. विवाद होने पर आरोपी रविन्द्र ने विशाल को वहां से खींचकर शराब दुकान के बगल में ले जाकर धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से विशाल पर वार करने लगा. विवाद देख पीड़ित ने बीच-बचाव किया लेकिन आरोपी रविंद्र सिंह मौ़के से फरार हो गया.
हमले से घायल युवक को फौरन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब डाॅक्टर ने विशाल ध्रुव ऊर्फ झड़ी को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. खमतराई थाना पुलिस ने आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.