ETV Bharat / state

रायपुर: नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, 2 और आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक होटल संचालक और 2 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक शख्स को पकड़ा है. होटल संचालक पर एमडीएमए ड्रग्स लेने के लिए उकसाने का आरोप है.

Two accused arrested
2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 5:47 PM IST

रायपुर: राजधानी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. बुधवार को रायपुर पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. वीआईपी रोड के एक निजी होटल के मालिक को पकड़ा गया है. आरोप है कि मालिक अपने होटल में नशे का कारोबार चलाता था. इसी कड़ी में गुरुवार को डीडी नगर में 2 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.

दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना प्रभारी योगिता ठाकरे ने बताया कि आरोपी प्रतीक अहमद के पास से 2 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है. जिसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. रायपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार से जुड़े कई रसूखदार और बड़े नामों के खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने दिये पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट सेंटर बनाने के निर्देश, राजकुमार कॉलेज में पढ़ेगी रेप पीड़िता

रायपुर पुलिस नशे के कारोबार और ड्रग्स पैडलिंग को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है. ड्रग्स के मामलों में पकड़े गए सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. ड्रग्स मामले में 30 सितंबर को पकड़े गए दो आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. उन दो आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार इस ड्रग्स व्यवसाय से जुड़े अन्य दो नाम हर्षदीप और संभव पारख के संबंध में जानकारी दिया गया.

होटल संचालक गिरफ्तार

हर्षदीप जो कि वीआईपी रोड स्थित मौका रेस्टोरेंट का संचालक है, आरोप है कि हर्षदीप रेस्टोरेंट में पार्टियों के दौरान लोगों को एमडीएमए ड्रग्स लेने के लिए उकसाता था. आरोपी संभव पारख प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. जो स्वयं ड्रग्स कंज्यूमर है. अपने साथ अपने अन्य दोस्तों को भी एमडीएमए का सेवन करने के लिए उकसाया करता था. हर्षदीप सिंह और संभव पारख को आरोपी श्रेयांश झाबक एमडीएमए की सप्लाई करता था. रायपुर पुलिस आरोपी हर्षदीप और संभव पारख से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर इस काले कारोबार से जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे उन सब के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर: राजधानी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. बुधवार को रायपुर पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. वीआईपी रोड के एक निजी होटल के मालिक को पकड़ा गया है. आरोप है कि मालिक अपने होटल में नशे का कारोबार चलाता था. इसी कड़ी में गुरुवार को डीडी नगर में 2 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है.

दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना प्रभारी योगिता ठाकरे ने बताया कि आरोपी प्रतीक अहमद के पास से 2 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है. जिसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. रायपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार से जुड़े कई रसूखदार और बड़े नामों के खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने दिये पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट सेंटर बनाने के निर्देश, राजकुमार कॉलेज में पढ़ेगी रेप पीड़िता

रायपुर पुलिस नशे के कारोबार और ड्रग्स पैडलिंग को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है. ड्रग्स के मामलों में पकड़े गए सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. ड्रग्स मामले में 30 सितंबर को पकड़े गए दो आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. उन दो आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार इस ड्रग्स व्यवसाय से जुड़े अन्य दो नाम हर्षदीप और संभव पारख के संबंध में जानकारी दिया गया.

होटल संचालक गिरफ्तार

हर्षदीप जो कि वीआईपी रोड स्थित मौका रेस्टोरेंट का संचालक है, आरोप है कि हर्षदीप रेस्टोरेंट में पार्टियों के दौरान लोगों को एमडीएमए ड्रग्स लेने के लिए उकसाता था. आरोपी संभव पारख प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. जो स्वयं ड्रग्स कंज्यूमर है. अपने साथ अपने अन्य दोस्तों को भी एमडीएमए का सेवन करने के लिए उकसाया करता था. हर्षदीप सिंह और संभव पारख को आरोपी श्रेयांश झाबक एमडीएमए की सप्लाई करता था. रायपुर पुलिस आरोपी हर्षदीप और संभव पारख से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर इस काले कारोबार से जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे उन सब के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.