ETV Bharat / state

Twitter war in Chhattisgarh Elections : सोशल मीडिया पर बीजेपी कांग्रेस की जंग, चूहा बाघ के बाद अब रावण पर राजनीति - Raman Singh

Twitter war in Chhattisgarh Elections छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग शुरु हो चुकी है.ये पहला मौका नहीं है जब दोनों ही पार्टियों के दिग्गज आमने सामने हो.इससे पहले भी भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश तो बीजेपी की ओर से रमन सिंह सोशल मीडिया पर आमने सामने थे. Raman Singh And CM Bhupesh Baghel

Twitter war in Chhattisgarh Elections
सोशल मीडिया पर बीजेपी कांग्रेस की जंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 4:15 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सोशल मीडिया में राजनीतिक दिग्गजों के बीच जंग शुरु हो गई है.चुनाव नजदीक है ऐसे में आचार संहिता का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए राजनीतिक दल सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.इस दौरान चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी कोई भी एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूक रहा है.

सीएम भूपेश ने किया रमन सिंह पर हमला : सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में धान खरीदी के साथ किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की है.जिसके बाद बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है.साथ ही साथ विजयादशमी के मौके पर बीजेपी के एक पोस्ट को लेकर सीएम भूपेश ने बीजेपी को घेरा है. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पिछड़ों,दलितों और आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया है.

  • जाने दीजिए!

    पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है. पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है..

    आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार…

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश का ट्वीट : सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट करते हुए लिखा कि .पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है. पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है.आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है. मैं आपसे कहना चाहूंगा कि विजयदशमी के पर्व को खुशी से मनाईए. मैं आपके प्रति जवाबदेह हूं,उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए- कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का स्वरूप हैं. हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है. बुराई हारेगी, सच जीतेगा, छत्तीसगढ़िया एक बार फिर जीतेंगे.

रमन सिंह ने सुनाया था चूहा और बाघ का किस्सा : आपको बता दें कि सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर पुराने ट्वीट और बयानों को लेकर हमला बोला है.जिसमें रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बोला था.पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने चारामा की आमसभा में सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा था.जिसमें रमन सिंह ने कहा था कि चूहा जीतकर बाघ बन बैठा है.जो छत्तीसगढ़ को दांत दिखा रहा है. इस बार बीजेपी को जिताकर बाघ को चूहा बनाना है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सोशल मीडिया में राजनीतिक दिग्गजों के बीच जंग शुरु हो गई है.चुनाव नजदीक है ऐसे में आचार संहिता का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए राजनीतिक दल सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.इस दौरान चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी कोई भी एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूक रहा है.

सीएम भूपेश ने किया रमन सिंह पर हमला : सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में धान खरीदी के साथ किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की है.जिसके बाद बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है.साथ ही साथ विजयादशमी के मौके पर बीजेपी के एक पोस्ट को लेकर सीएम भूपेश ने बीजेपी को घेरा है. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पिछड़ों,दलितों और आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया है.

  • जाने दीजिए!

    पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है. पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है..

    आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार…

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भूपेश का ट्वीट : सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट करते हुए लिखा कि .पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है. पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है.आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है. मैं आपसे कहना चाहूंगा कि विजयदशमी के पर्व को खुशी से मनाईए. मैं आपके प्रति जवाबदेह हूं,उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए- कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का स्वरूप हैं. हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है. बुराई हारेगी, सच जीतेगा, छत्तीसगढ़िया एक बार फिर जीतेंगे.

रमन सिंह ने सुनाया था चूहा और बाघ का किस्सा : आपको बता दें कि सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर पुराने ट्वीट और बयानों को लेकर हमला बोला है.जिसमें रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बोला था.पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने चारामा की आमसभा में सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा था.जिसमें रमन सिंह ने कहा था कि चूहा जीतकर बाघ बन बैठा है.जो छत्तीसगढ़ को दांत दिखा रहा है. इस बार बीजेपी को जिताकर बाघ को चूहा बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.