रायपुर : छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं.वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर पार्टियों के बीच वीडियो वार जोरों पर हैं.हर पार्टी वीडियो के जरिए दूसरे दलों पर छींटाकशीं कर रही है. सबसे ज्यादा वीडियो मोदी और राहुल गांधी से जुड़े हैं.इसके बाद छत्तीसगढ़ में हुए कोल घोटाले,पीएससी घोटाले और शराब घोटाले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं.लेकिन कांग्रेस बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी अपनी सोशल मीडिया विंग के जरिए विरोधियों पर हमला बोल रही है.ऐसा ही एक वीडियो प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है.
बीजेपी ने जारी किया क्यूआर कोड :वहीं बीजेपी की बात करें तो वो छत्तीसगढ़ में कोई भी चुनावी मुद्दा नहीं छोड़ रही है.जिसके तहत बीजेपी ने हाल ही में भूपे करो डॉट कॉम नाम से क्यूआऱ कोड जारी किया है.इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही कांग्रेस शासन में हुए कथित घोटालों की सीरीज आपके मोबाइल में खुल जाएगी.बीजेपी का दावा है कि मौजूदा समय में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बना डाला है.कोल लेवी घोटाला, शराब घोटाला, सीजीपीएससी घोटाला, गौठान गोबर घोटाला समेत कई आरोप बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर मढ़े हैं.
-
राम राम, जय जोहार
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारतीय जनता पार्टी ने एक एप लांच किया है "भू-पे" एप...उसमें स्कैनर पर जाकर स्कैन करने पर भूपेश बघेल के सारे घोटाले आपको स्कैनर के अंदर दिखेंगे। इसे ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि इस अन्यायी, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी, विकासविरोधी, जनविरोधी कांग्रेस सरकार से… pic.twitter.com/gX54RbA0Aa
">राम राम, जय जोहार
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 6, 2023
भारतीय जनता पार्टी ने एक एप लांच किया है "भू-पे" एप...उसमें स्कैनर पर जाकर स्कैन करने पर भूपेश बघेल के सारे घोटाले आपको स्कैनर के अंदर दिखेंगे। इसे ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि इस अन्यायी, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी, विकासविरोधी, जनविरोधी कांग्रेस सरकार से… pic.twitter.com/gX54RbA0Aaराम राम, जय जोहार
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 6, 2023
भारतीय जनता पार्टी ने एक एप लांच किया है "भू-पे" एप...उसमें स्कैनर पर जाकर स्कैन करने पर भूपेश बघेल के सारे घोटाले आपको स्कैनर के अंदर दिखेंगे। इसे ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि इस अन्यायी, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी, विकासविरोधी, जनविरोधी कांग्रेस सरकार से… pic.twitter.com/gX54RbA0Aa
बीजेपी को घेरने के लिए पीएम मोदी पर हमला : वहीं कांग्रेस की यदि बात करें तो वो बीजेपी पर रमन शासन काल में हुए घोटालों और केंद्र सरकार में अडाणी की भूमिका को लेकर हमलावर है.कांग्रेस की माने तो केंद्र सरकार अडाणी के हाथों की कठपुतली है.अडाणी देश की संपत्ति को हड़प रहे हैं.जिसमें उनकी मदद केंद्र सरकार कर रही है.लेकिन छत्तीसगढ़ में अडाणी के मंसूबों पर पानी डाला गया है.यही कारण है कि ईडी और सीबीआई लगाकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पीएम मोदी पर हमला कर रही है.क्योंकि कांग्रेस को पता है कि प्रदेश में इस बार बीजेपी पीएम मोदी को सामने रखकर चुनाव लड़ेगी.लिहाजा पीएम मोदी पर हमला करके कांग्रेस सीधा बीजेपी को नुकसान पहुंचाना चाहती है.
-
अपने मूल मंत्र "झूठ बोलो, झूठ बोलो, झूठ बोलो" पर अडिग प्रधानमंत्री... pic.twitter.com/a9EURdtaME
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपने मूल मंत्र "झूठ बोलो, झूठ बोलो, झूठ बोलो" पर अडिग प्रधानमंत्री... pic.twitter.com/a9EURdtaME
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 3, 2023अपने मूल मंत्र "झूठ बोलो, झूठ बोलो, झूठ बोलो" पर अडिग प्रधानमंत्री... pic.twitter.com/a9EURdtaME
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 3, 2023
आप का पीएम मोदी पर हमला : वहीं आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को घेरा है.आम आदमी पार्टी ने बताया है कि कैसे बीजेपी में शामिल होने के बाद भ्रष्टाचारी दोषमुक्त हो जाते हैं.
-
चोरों की पसंद " Modi Washing Powder."#BJPwashingmachine pic.twitter.com/D7Js2ITNN0
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चोरों की पसंद " Modi Washing Powder."#BJPwashingmachine pic.twitter.com/D7Js2ITNN0
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2023चोरों की पसंद " Modi Washing Powder."#BJPwashingmachine pic.twitter.com/D7Js2ITNN0
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2023
सोशल मीडिया में कौन आगे,कौनपीछे : आज के दौर में चुनावी कैंपेन के अंतर्गत सोशल मीडिया को सबसे बड़ा हथियार माना जाता है.क्योंकि पार्टियों का संदेश मिनटों में लोगों के मोबाइल तक पहुंच जाता है. भले ही पार्टियां वीडियो और क्रिएटिव पिक्चर्स के जरिए एक दूसरे पर हमला कर रही हों.लेकिन इसका बड़ा असर आम आदमी की सोच पर भी पड़ता है.क्योंकि सोशल मीडिया के समंदर में क्या सच है क्या झूठ इसका पता लगने से पहले ही वीडियो देखने और सुनने वाला अपना ओपिनियन बना लेता है.इसलिए ईटीवी भारत की ये अपील है कि सोशल मीडिया में जारी होने वाले वीडियो और संदेशों पर गंभीरता से अमल करने से पहले उनकी पड़ताल जरुर कर लें.