ETV Bharat / state

टूलकिट पर घमासान: भूपेश बघेल और रमन सिंह में तीखे सवाल-जवाब

ट्विटर ने टूलकिट मामले में संबित पात्रा के बाद रमन सिंह के पोस्ट पर भी मैनिपुलेटेड करार दिया है. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'सांच को आंच नहीं' है.

twitter-said-the-post-of-former-cm-raman-singh-is-also-manipulated in toolkit case
ट्विटर ने संबित के बाद रमन सिंह के पोस्ट पर भी मैनूप्लेटेड का ठप्पा लगाया
author img

By

Published : May 25, 2021, 2:27 PM IST

Updated : May 25, 2021, 4:31 PM IST

रायपुर: टूलकिट को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री ट्विटर पर आमने-सामने हैं. ट्विटर ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह द्वारा किए गए पोस्ट को मैनिपुलेटेड करार दिया है. रमन ने ये ट्वीट 18 मई शाम 4.42 बजे किया था. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने 'सांच को आंच नहीं' लिखकर निशाना साधा. ये भी लिखा कि ऐसी संघ दीक्षा अब काम नहीं आएगी. रमन सिंह कहां चुप बैठते ? उन्होंने फिर बघेल के ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा कि जब ट्विटर के पास सबूत हैं तो दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उनकी सांसें क्यों फूल रही हैं ?

रमन सिंह का वो ट्वीट जिस पर विवाद खड़ा हुआ

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस का कथित लेटर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि इसमें देश का माहौल खराब करने की पूरी प्लानिंग लिखी है. रमन सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार और जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.' रमन सिंह ने #congresstoolkitexposed के साथ ये पोस्ट ट्वीट किया था. इसे कथित तौर पर कांग्रेस का टूलकिट कहा जा रहा है.

'कोरोना से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार ने ईजाद किया Toolkit, जांच में सच्चाई पता चलेगी'

रमन सिंह पर भूपेश बघेल का हमला
रमन सिंह के पोस्ट को ट्विटर द्वारा मैनिपुलेटेड मीडिया बताए जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने रमन पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सांच को आंच नहीं' हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है, ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी'

  • Twitter ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी manipulated media बता दिया है।

    साँच को आँच नहीं!

    हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी। pic.twitter.com/obguuKEi5P

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमन ने किया पलटवार

रमन सिंह ने लिखा कि टूलकिट केस में जब ट्विटर के पास कार्यवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं ? नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले राहुल गांधी और भूपेश बघेल बताएं कि ये सब कहां छुपे हैं ?

  • #ToolkitCase में जब @Twitter के पास कार्यवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं।

    नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले @RahulGandhi और @bhupeshbaghel बताएंगे ये सब कहां छुपे हैं? https://t.co/7eBXF7ay4z pic.twitter.com/RSV5NHc8mZ

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टूल किट मामला : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आराेप

पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ हो चुकी है FIR

टूलकिट विवाद पर प्रदेश की सियासत पहले ही गर्म हो चुकी है. रमन सिंह, संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई गई है. भाजपा नेताओं ने इस FIR के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कई जिलों के थानों में पहुंचकर धरना भी दिया. सोमवार को पुलिस ने इस संबंध में रमन सिंह से पूछताछ भी की है. उन्होंने पुलिस के सवालों का लिखित में जवाब पेश किया है. अब इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह के पोस्ट को मैनिपुलेटेड करार दिए जाने पर भाजपा बैकफुट पर आ सकती है.

संबित पात्रा के पोस्ट को भी ट्विटर ने मैनिपुलेटेड घोषित किया था

कुछ दिन पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा एवं उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट तैयार किया था. उनके इस आरोप को कांग्रेस ने फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की थी. वहीं यूथ कांग्रेस की तरफ से इस बाबत शिकायत संसद मार्ग थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस मामले में ट्वीटर ने टूलकिट को फर्जी बताया था. इसे लेकर ट्विटर ने पांच भाजपा नेताओं के ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगा दिया था.

रायपुर: टूलकिट को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री ट्विटर पर आमने-सामने हैं. ट्विटर ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह द्वारा किए गए पोस्ट को मैनिपुलेटेड करार दिया है. रमन ने ये ट्वीट 18 मई शाम 4.42 बजे किया था. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने 'सांच को आंच नहीं' लिखकर निशाना साधा. ये भी लिखा कि ऐसी संघ दीक्षा अब काम नहीं आएगी. रमन सिंह कहां चुप बैठते ? उन्होंने फिर बघेल के ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा कि जब ट्विटर के पास सबूत हैं तो दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उनकी सांसें क्यों फूल रही हैं ?

रमन सिंह का वो ट्वीट जिस पर विवाद खड़ा हुआ

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस का कथित लेटर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि इसमें देश का माहौल खराब करने की पूरी प्लानिंग लिखी है. रमन सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार और जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.' रमन सिंह ने #congresstoolkitexposed के साथ ये पोस्ट ट्वीट किया था. इसे कथित तौर पर कांग्रेस का टूलकिट कहा जा रहा है.

'कोरोना से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार ने ईजाद किया Toolkit, जांच में सच्चाई पता चलेगी'

रमन सिंह पर भूपेश बघेल का हमला
रमन सिंह के पोस्ट को ट्विटर द्वारा मैनिपुलेटेड मीडिया बताए जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने रमन पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सांच को आंच नहीं' हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है, ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी'

  • Twitter ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी manipulated media बता दिया है।

    साँच को आँच नहीं!

    हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी। pic.twitter.com/obguuKEi5P

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमन ने किया पलटवार

रमन सिंह ने लिखा कि टूलकिट केस में जब ट्विटर के पास कार्यवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं ? नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले राहुल गांधी और भूपेश बघेल बताएं कि ये सब कहां छुपे हैं ?

  • #ToolkitCase में जब @Twitter के पास कार्यवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं।

    नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले @RahulGandhi और @bhupeshbaghel बताएंगे ये सब कहां छुपे हैं? https://t.co/7eBXF7ay4z pic.twitter.com/RSV5NHc8mZ

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टूल किट मामला : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आराेप

पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ हो चुकी है FIR

टूलकिट विवाद पर प्रदेश की सियासत पहले ही गर्म हो चुकी है. रमन सिंह, संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई गई है. भाजपा नेताओं ने इस FIR के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कई जिलों के थानों में पहुंचकर धरना भी दिया. सोमवार को पुलिस ने इस संबंध में रमन सिंह से पूछताछ भी की है. उन्होंने पुलिस के सवालों का लिखित में जवाब पेश किया है. अब इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह के पोस्ट को मैनिपुलेटेड करार दिए जाने पर भाजपा बैकफुट पर आ सकती है.

संबित पात्रा के पोस्ट को भी ट्विटर ने मैनिपुलेटेड घोषित किया था

कुछ दिन पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा एवं उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट तैयार किया था. उनके इस आरोप को कांग्रेस ने फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की थी. वहीं यूथ कांग्रेस की तरफ से इस बाबत शिकायत संसद मार्ग थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस मामले में ट्वीटर ने टूलकिट को फर्जी बताया था. इसे लेकर ट्विटर ने पांच भाजपा नेताओं के ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगा दिया था.

Last Updated : May 25, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.