रायपुर: लॉकडाउन की वजह से गाड़ी मैकेनिक, टीवी रिपेयर, कूलर रिपेयरिंग का काम करने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. लॉकडाउन होने की वजह से लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. लॉकडाउन के कारण उनकी दुकानें बंद हैं, जिसके कारण उन्हें अपना घर चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि पड़ोसियों से उधार मांग कर घर चलाना पड़ रहा है.
इन छोटी-मोटी दुकानों के बंद हो जाने से लोगों को भी भटकना पड़ रहा है. इनमें से कई ऐसी दुकानें हैं, जो गली-मोहल्लों में खुले रहते थे. जहां लोग अपने घरों के काम करा लेते थे, लेकिन अब सभी दुकानें बंद पड़ी हैं, जिसकी वजह से लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ी मैकेनिक और टीवी रिपेयर्स की दुकानें ठप पड़ गई हैं, जो उनके पास बचे हुए पैसे थे, वह भी खत्म होने के कगार पर हैं.
आने वाले समय में परिवार चलाना हो जाएगा कठिन
टीवी मैकेनिक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें अपनी दुकान बंद रखनी पड़ रही है, जिससे उन्हें भारी नुकसान सहना पड़ रहा है. यह ऐसा काम है, जिससे उन्हें रोज कमाना और रोज खाना पड़ता है. ऐसे में उन्हें अपना घर चलाने में परेशानी हो रही है. अगर और कुछ दिन दुकानें नहीं खोलने दिया गया, तो खाने के लाले पड़ जाएंगे.
टीवी खराब होने से बच्चे भी घर में हो रहे बोर
वहीं बच्चों ने बताया कि कुछ दिनों से टीवी खराब पड़ा हुआ है, जिससे उनका टाइम पास नहीं हो रहा है. बच्चों ने बताया कि टीवी और मोबाइल ही मनोरंजन का साधन है, लेकिन टीवी खराब हो गया है. अब लॉकडाउन की वजह से मैकेनिक भी उनके घर नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से वह बोरियत महसूस कर रहे हैं.
आसपास के लोगों से मांग कर खाना पड़ रहा
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानों में ताला पड़ चुका है. अब ऐसे में जो रोजमर्रा के दुकान हैं, जो रोज कमाकर खाते हैं. ऐसे में उन्हें अपना घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. बचे हुए पैसे भी अब खत्म हो चुका है, जिसके कारण उन्हें आसपास के लोगों पर आश्रित होना पड़ रहा है.