रायपुर: नगर निगम मुख्यालय में महापौर एजाज ढेबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. प्रेस कॉन्फेंस में महापौर ने बताया कि निगम के 10 जोन के तहत आने वाले 70 वार्डों के रहवासियों की समस्याओं को सुनने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर 'तुहंर सरकार तुहंर द्वार’ के तहत लगाए जा रहे हैं.
27 जनवरी से 2 मार्च तक लगेगा शिविर
शिविर का आयोजन 27 जनवरी से 2 मार्च तक के लिए किया जा रहा है. इसमें महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे. वे शिविर में रहवासियों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका शिविर स्थल पर तुरंत निराकरण करेंगे. शिविर को सफलता पूर्वक संचालित करने और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने के लिए विशेष रूप से शिविर लगाया जा रहा है.
पढे़ं-गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नहीं करना शासकीय वाहनों का उपयोग
महापौर एजाज ढेबर ने सभी निगम अधिकारियों से कहा है कि आयोजन में शासकीय वाहनों का उपयोग नहीं किया जाएगा. सभी को अपने घर से मुख्यालय तक अपनी साइकिल से आकर साइकिल मुख्यालय में रखनी है और निर्धारित रूट की सिटी बस में बैठकर शिविर स्थल पर तक आना है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से निगम को ईंधन में खर्च होने वाले पैसे बचेंगे और पर्यावरण में प्रदूषण भी कम होगा.
इन समस्याओं का होगा निराकरण
- स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था
- जलप्रदाय एवं निजी नल कनेक्शन
- पावर पंप एवं नई पाइप लाइन विस्तार कार्य
- विद्युत व्यवस्था संधारण कार्य
- नगर निवेश
- लोककर्म विभाग
- खाद्य विभाग राषन कार्ड
- एनयूएलएम व्यवसाय के लिए ऋण संबंधी कार्य
- श्रम विभाग श्रमिक पंजीयन कार्य
- नामांतरण प्रकरण से संबंधित कार्य
1 हजार पेंशनधारियों को एटीएम कार्ड का होगा वितरण
महापौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पेंशन लेने वालों को हो रही असुविधा से बचने के लिए अबतक 1000 से अधिक पेंशनधारियों के एटीएम कार्ड बनकर तैयार हो गए हैं और शिविर स्थल पर हितग्राहियों को एटीएम कार्ड का वितरण भी किया जाएगा.