रायपुर : केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया है. मोदी सरकार के इस फैसले को देशभर में सराहा जा रहा. वहीं कांग्रेस ने कश्मीर से 'धारा 370' हटाने पर विरोध जताया है.
देश की व्यवस्था होगी प्रभावित
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि 'धारा-370 हटाने के प्रावधान पर दूरगामी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. यह फैसला देश की व्यवस्था को बुनियादी रूप से प्रभावित करेगा.
पूर्वजों के संविधान से खिलवाड़
पढ़ें : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना संविधान सम्मत नहीं: शैलेश नितिन
सिंहदेव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पूर्वजों के संविधान के साथ छल किया है. जम्मू-कश्मीर अब एक राज्य नहीं बल्कि संघ की इकाई बनकर रह गया है.
फैसला वापस लेने की मांग
मंत्री ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ भी कल संघ प्रशासित इकाई हो सकता है. परसों मध्यप्रदेश हो सकता है और तीसरे दिन कर्नाटक भी हो सकता है. केंद्र सरकार का फैसला गलत है, इसे वापस लेना चाहिए'