रायपुर : घरेलू हवाई सेवाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. हवाई यात्रा कर प्रदेश में आ रहे यात्रियों को राज्य सरकार ने यह विकल्प दिया है कि वे होम क्वॉरेंटाइन में रह सकते हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों को होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था देना खतरनाक है.
बता दें कि मंत्री सिंहदेव ने कोटा से आए छात्रों को 7 दिन में घर भेजने के फैसले पर भी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद इस दूसरे बड़े फैसले पर भी उन्होंने आपत्ति दर्ज की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर होम क्वॉरेंटाइन के दौरान कोई व्यक्ति संक्रमित होता है, तो पूरे 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ता है. बेहतर है कि ये लोग पेड क्वॉरेंटाइन या सरकारी व्यवस्था में क्वॉरेंटाइन में रहें. सीधे होम क्वॉरेंटाइन होना अंतिम विकल्प होना चाहिए. होम क्वॉरेंटाइन के ऑप्शन पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य सरकार से फिर से विचार करने की मांग की है.
पढ़ें-रायपुर से घरेलू विमान सेवा शुरू, दिल्ली से आए 82 यात्री
रायपुर से घरेलू हवाई सेवाएं शुरू
बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोटा से आए छात्रों को 7 दिन में घर जाने की अनुमति दे दी थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि बाहर से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाए. सोमवार को रायपुर से घरेलू हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से आने-जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है.