रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं ने हर विधानसभा क्षेत्र से अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है. मौजूदा विधायक से लेकर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. हर क्षेत्र में दावेदारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि पाटन और कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक ही आवेदन जमा किए गए हैं. पाटन से सीएम बघेल और कोंटा से कवासी लखमा ने अपनी दावेदारी पेश की है. इस बीच रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान सिंहदेव ने अन्य सीटों से दावेदारी की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि लोग जागरूक हो रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस की ओर से 17 से 22 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र से नेताओं को टिकट दावेदारी के लिए आवेदन करना था. सभी विधानसभा क्षेत्र में 22 अगस्त तक दावेदारों में अपना-अपना आवेदन जमा किया है. अब कांग्रेस के प्रवक्ता की ओर से भी ये साफ कर दिया गया है कि जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
जागरूक हो रहे लोग: रायपुर में मीडिया से मुखातिब हो सिंहदेव ने कहा कि लोग जागरूक हो रहे हैं, इसलिए दावेदारों की संख्या बढ़ी है. वहीं, सिंहदेव ने पाटन विधानसभा क्षेत्र में महज एक दावेदारी को लेकर कहा कि "वहां की जागरूकता दूसरे प्रकार की है. कांग्रेस में दावेदारी ओपन की गई है. कहीं भी कोई भी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी कर सकता है. ऐसा नहीं है कि कहीं मैंने या भूपेश बघेल या फिर किसी और नेता मंत्री ने दावेदारी करने से किसी को रोका हो. ऐसी बात नहीं होनी चाहिए कि ऊपर सेटिंग हो गई है. ऊपर जुगाड़ हो गया है. हमको मौका ही नहीं मिला. जिसे भी चुनाव लड़ना है. वह आवेदन दे सकता है.
लोग जागरूक हो रहे हैं. यही वजह है कि चुनाव के लिए दावेदारों की संख्या बड़ी है. -टीएस सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री
सभी विधायकों ने अपने क्षेत्र से पेश की दावेदारी: इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में 307 ब्लॉक कमेटी में दावेदारों में काफी उत्साह देखने को मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से आवेदन जमा किया है. सिंहदेव ने अंबिकापुर ब्लॉक से आवेदन सौंपा है. चरणदास महंत ने अपने क्षेत्र से आवेदन दिया है. सभी विधायकों और नेताओं ने अपने-अपने ब्लॉक में आवेदन जमा किया है. लगभग 1000 आवेदन 90 विधानसभा सीटों पर आने की संभावना है. उसमें से पैनल बनाए जाएंगे. सभी नेताओं ने अभी दावेदारी की प्रक्रिया पहले चरण में पूरी कर ली है. सितंबर के पहले सप्ताह में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.
सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट: बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल और विधायक गुलाब कमरो की सीट से ये अकेले दावेदार हैं. इनकी सीट से किसी भी दूसरे नेता ने आवेदन जमा नहीं किया है. रविन्द्र चौबे की सीट से महज एक अन्य नेता के आवेदन जमा करने की बात सामने आई है. वहीं, सिंहदेव के क्षेत्र से 100 से अधिक आवेदन जमा किए गए. अन्य सीटों से भी कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. कांग्रेस की मानें तो सितंबर माह के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा सकती है.