रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कमी बारदाने की नहीं है बल्कि एफसीआई के धान उठाव नहीं करने से परेशानी हो रही है. आधे से ज्यादा की खरीदी हो गई है, लेकिन केंद्र सरकार धान नहीं उठा रही है. केंद्र सरकार ने एफसीआई को धान उठाने का डायरेक्शन नहीं दिया. जिसके कारण धान जाम हो गया है.
इस खरीदी का उठाव चावल के रूप में केंद्र सरकार नहीं होने दे रही. 60 लाख टन का निर्णय दे दिया, लेकिन उसमें से उसना और अरवा कितना रहेगा ये एफसीआई ऑर्डर नहीं दे रही. इसकी वजह से रोटेशन नहीं बन रहा. सरकार किस मिल में धान भेजे ? उसना में भेजे कि अरवा मिल में भेजे पता नहीं चल रहा है. ये केंद्र सरकार का ये कुप्रबंधन है.
पढ़ें- 'पूरे देश को फ्री वैक्सीन देने का स्वागत लेकिन पहले घोषणा करनी थी'
'ये सिर्फ छत्तीसगढ़ के किसान नहीं'
सिंहदेव ने कहा कि ये देश के किसान हैं सिर्फ छत्तीसगढ़ के नहीं हैं. ये देश की व्यवस्था है सिर्फ छत्तीसगढ़ की नहीं है. एफसीआई राज्य सरकार को ये नहीं बता रही कि कितना चावल देना है, तो काम कैसे चलेगा ?. छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू से मेनिफेस्टो को पूरा करने की दिशा में काम किया है.
पढ़ें- धान खरीदी के इस सवाल पर पूर्व सीएम रमन पर बरस पड़े सीएम बघेल
सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन पर लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व सीएम रमन केंद्र और राज्य सरकार के बीच गलतफहमी पैदा कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार के बीच की गलतफहमी दूर होगी. बघेल ने कहा कि पढ़े-लिखे रमन सिंह को बोनस और राजीव गांधी न्याय योजना में अंतर समझ नहीं आ रहा है. केंद्र के अधिकारी अगर योजना की जानकारी लेना चाहते हैं, तो यहां आएं. हम उनका स्वागत करेंगे.