रायपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी. सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इसका स्वागत किया है. सिंहदेव ने कहा कि इस फैसले का स्वागत है लेकिन पहले बताना चाहिए था. ऐसे में असमंजस की स्थिति नहीं होती.
वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न आएं. भारत की सरकार देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है.
पहले चरण में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मिलेगी वैक्सीन
सिंहदेव ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन मिलेगी. हालांकि इसके लिए क्लीयर डायरेक्शन नहीं आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे चरण में इसे सबके लिए ओपेन किया जाएगा. सिंहदेव ने कहा कि कोविड एप फिलहाल दो फेज के लिए क्लोज रहेगा. तीसरे फेज के बाद इसे ओपेन किया जा सकता है.
पढ़ें: न्यू स्ट्रेन के लिए भी इफेक्टिव होगा कोविड वैक्सीनेशन : टीकाकरण अधिकारी
सिंहदेव ने लिया ड्राई रन सेंटर का जायजा
छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत 7 जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन चल रहा है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस दौरान ड्राई रन सेंटर का जायजा लिया. सिंहदेव ने कहा कि 1100 केंद्र राज्य में बनाए जाएंगे. एक दिन में 1 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है.