ETV Bharat / state

जीएसटी की बैठक के बाद राहुल गांधी से मिले टीएस सिंहदेव, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - दिल्ली

केंद्रीय बजट से पहले दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्रियों की बैठक चल रही है. इसी सिलसिले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने आज जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लिए. इस बार सिंहदेव ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की है.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दिल्ली में हैं. दिल्ली में सिंहदेव आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले. राहुल गांधी और टीएस सिंहदेव के बीच छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर बात हुई.

जीएसटी की बैठक के बाद राहुल गांधी से मिले टीएस सिंहदेव


इससे पहले सिंहदेव केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की पहली बैठक में भी शामिल हुए. सिंहदेव ने बताया कि बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों, रियल स्टेट के साथ अलग-अलग राज्यों में जीएसटी दर पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि बैठक में फिलहाल किसी नये मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है. सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के लिए बजट में विशेष मांग को भी रखा है.

राहुल गांधी से मिले सिंहदेव

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सिंहदेव राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. जहां छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर विस्तार से बाद हुई. सिंहदेव के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी थे. सिंहदेव और राहुल गांधी की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद से नये पीसीसी चीफ के लिए माथापच्ची जारी है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की थी. आज सिंहदेव ने भी मुलाकात की, जिससे माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जल्द ही नया पीसीसी चीफ मिल सकता है.

टीएस सिंहदेव को लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा और कुछ दिन के लिए झारखंड का भी प्रभारी बनाया गया था. माना जा रहा है इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव में इन दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर भी चर्चा हुई है.

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दिल्ली में हैं. दिल्ली में सिंहदेव आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले. राहुल गांधी और टीएस सिंहदेव के बीच छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर बात हुई.

जीएसटी की बैठक के बाद राहुल गांधी से मिले टीएस सिंहदेव


इससे पहले सिंहदेव केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की पहली बैठक में भी शामिल हुए. सिंहदेव ने बताया कि बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों, रियल स्टेट के साथ अलग-अलग राज्यों में जीएसटी दर पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि बैठक में फिलहाल किसी नये मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है. सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के लिए बजट में विशेष मांग को भी रखा है.

राहुल गांधी से मिले सिंहदेव

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सिंहदेव राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. जहां छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर विस्तार से बाद हुई. सिंहदेव के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी थे. सिंहदेव और राहुल गांधी की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद से नये पीसीसी चीफ के लिए माथापच्ची जारी है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की थी. आज सिंहदेव ने भी मुलाकात की, जिससे माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जल्द ही नया पीसीसी चीफ मिल सकता है.

टीएस सिंहदेव को लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा और कुछ दिन के लिए झारखंड का भी प्रभारी बनाया गया था. माना जा रहा है इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव में इन दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर भी चर्चा हुई है.

Intro:CG_RPR_2505_RITESH_2 AAROPI AREST_SHOOT



रायपुर थाना गुढ़ियारी क्षेत्रान्तर्गत शितलापारा के सूने मकान में सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लाखों रूपये चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

थाना गुढ़ियारी क्षेत्रान्तर्गत सूने मकान से दिनांक 22.05.2019 को दिये थे चोरी की घटना को अंजाम बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम नशे की लत एवं अन्य शौक पूरा करने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, नगदी एवं 02 नग मोबाईल फोन किया गया जप्त।आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 454, 380, 34 भादवि. के तहत है अपराध पंजीबद्ध किया गया था


- प्रार्थिया सोहद्रा बाई ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि वह शीतला पारा गुढ़ियारी में रहती है एवं मजदूरी का काम करती है। दिनांक 04-05-19 को शीतलापारा निवासी प्रार्थिया की मितान रजनी निषाद और उसके पति मोहन निषाद सुबह करीब 7-00 बजे प्रार्थिया के घर पर आये रजनी ने बताया कि उसके रिश्तेदारी में गांव मे लगातार तीन शादी है उसके पास उरला के घर के ब्रिकी रकम लगभग 4 लाख 70 हजार रूपये तथा साथ मे बेटियोें को देने के लिये कुछ गहने है। उसके वापस आते तक सामान को प्रार्थिया के पास रखने दिये थे चूंकि रजनी निषाद किराये के मकान पर रहती है तो सामान को किराया के खाली मकान मे रखना उचित नहीं है समझकर, प्रार्थिया और उसके पति सहमति करके मितान रजनी के जेवर और रकम को रखना तय किये। रजनी अपने साथ लाई बैग में 2000, 500, 200, 100 के नोटो का बंडल था जिसमें नोट में रबर लगा हुआ था रजनी ने बताया था कि 04 लाख 70 हजार रूपये है साथ ही 2 जोड़ी सोने की टाप्स, 2 जोडी चांदी का पायल, 2 जोडी 3 नग वाला जाली बिछिया, सोने की 6 पत्ती, सोने की चार गेहूं दाना, ये दिखाई थी। रजनी ने रकम और जेवर को अपने साथ लाये सफेद रंग की बैग में भरकर दी । उस समय प्रार्थिया और उसका पति, बेटी सरस्वती, मितान रजनी और उसके पति मोहन थे। प्रार्थिया ने रजनी से बैग लेकर सोने वाले कमरे में छज्जा में रखे हुये ब्रीफ केस जिसमें पहले से रखे नई साडियां एवं चांदी की एक जोडी पुरानी पायल रखी हुई थी, के अंदर सभी साडियों को हटाकर बैग को रख दी और उसके उपर सभी साडियांे कों सजा दी। प्रार्थिया ने सुटकेश को ताला लगाकर चाबी को जहां रखती है वही रख दी और छज्जा के परदा बंद कर खिच दी। प्रार्थिया और उसके पति रोज की तरह काम पर जाते रहे घर में बेटी सरस्वती रहती थी। दिनांक 22-05-19 को शाम 07-00 बजे रजनी अपना रखवाया हुआ रकम और जेवर लेने आई तब प्रार्थिया सोने के कमरे मंे जाकर छज्जा का परदा हटाया सुटकेश निकालने को हुई तो देखी सुटकेश अपने जगह पर नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में प्रवेश कर घर में रखे जेवर एवं नगदी को चुरा कर ले गया। जिस पर थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 204/19 धारा 454,380,34 भादवि. पंजीबद्ध किया गया था


थाना प्रभारी गुढ़ियारी द्वारा थाना गुढ़ियारी की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपियांे की पतासाजी प्रारंभ की गई आरोपियों के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ की गई। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगालने के साथ -साथ अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने हेतु मुखबीर भी लगाये गये।

टीम द्वारा चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखीं जा रही थी। इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा गुढ़ियारी निवासी कुशल साहू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार पुलिस को गुुमराह करने का प्रयास किया गया, परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके एवं अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की उपरोक्त घटनाओं को अंजाम दिये जाने की बात कही टीम द्वारा कान्हा गिरी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की गई नगदी 2,51,500 रूपये, सोने चांदी के जेवरात रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Body:CG_RPR_2505_RITESH_2 AAROPI AREST_SHOOTConclusion:CG_RPR_2505_RITESH_2 AAROPI AREST_SHOOT
Last Updated : Jun 21, 2019, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.