नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दिल्ली में हैं. दिल्ली में सिंहदेव आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले. राहुल गांधी और टीएस सिंहदेव के बीच छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर बात हुई.
इससे पहले सिंहदेव केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की पहली बैठक में भी शामिल हुए. सिंहदेव ने बताया कि बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों, रियल स्टेट के साथ अलग-अलग राज्यों में जीएसटी दर पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि बैठक में फिलहाल किसी नये मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है. सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के लिए बजट में विशेष मांग को भी रखा है.
राहुल गांधी से मिले सिंहदेव
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सिंहदेव राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. जहां छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर विस्तार से बाद हुई. सिंहदेव के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी थे. सिंहदेव और राहुल गांधी की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद से नये पीसीसी चीफ के लिए माथापच्ची जारी है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की थी. आज सिंहदेव ने भी मुलाकात की, जिससे माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जल्द ही नया पीसीसी चीफ मिल सकता है.
टीएस सिंहदेव को लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा और कुछ दिन के लिए झारखंड का भी प्रभारी बनाया गया था. माना जा रहा है इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव में इन दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर भी चर्चा हुई है.