रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव पर कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर भरोसा जताया है. इसके साथ ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ऑब्जर्वर पद पर नियुक्त किया है. के.सी. वेणुगोपाल के हवाले से जारी पत्र में इसका उल्लेख है कि, 'इस चुनाव के लिए रणदीप सिंह सुरजेवाला उनके साथ समन्वयक होंगे.'
टीएस सिंहदेव इससे पहले भी कई राज्यों में संगठन की बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.