रायपुर\रायगढ़: आज रायगढ़ में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. टीएस सिंहदेव ने मोदी की सभा में बीजेपी की तारीफ करने को लेकर भाजपा पर शिष्टाचार का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सिंहदेव ने पीएम मोदी पर भी धान खरीदी को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, "प्रधानमंत्री जब भी छत्तीसगढ़ आते हैं, तो धान की खरीदी की बात आप छत्तीसगढ़ में सुनेंगे. जिस धान की खरीदी में केंद्र सरकार आधे नए पैसे का भी योगदान नहीं हैं. उसे वे बताना चाहते हैं कि हम कर रहे हैं. ऐसी मिथ्या बातों को हम असत्य कथन कहते हैं और सामान्य भाषा में असत्य कथन को क्या कहते हैं, लबरा गोठ कहते हैं, झूठा बोली भी कहते हैं, यही सब को कहते हैं."
"ये झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री हमारे देश के मान सम्मान कैसे नीचे करने वाला काम कर रहा है. अगर वो जो काम को करते हैं, तो कहें. हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जो काम वो नहीं कर रहे, उसे अपना बाताने लगे, तो कौन उनकी बात को मानेगा." - टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री मोदी पर सिंहदेव का तंज: पांच राज्यों में चुनाव प्रचार में पीएम जाते हैं. इन पांच राज्यों में से किसी एक राज्य का नाम बताएं जहां ये प्रधानमंत्री जाकर कहते हों कि केंद्र सरकार धान की खरीदी करती है. क्यों? क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में किसानों के लिए जो नीति कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में अपना रही है, वो पूरे देश में किसी भी राज्य सरकार ने न अपनाया है, ना अपनाने की हिम्मत कर रही है.
2800 रुपये धान के भाव की बात कही: इस बात को आप लोग भली भांति ध्यान में रखें और जब चुनाव आयेगा, तो इस बात को ध्यान में रखकर जैसे पिछले बार 1 दिसंबर से धान खरीदी होने वाली थी, लेकिन कोई किसान धान लेकर सोलसायटी में नहीं गया. क्योंकि कांग्रेस के सरकार आयेगी, तो उन्हें बढ़ा हुआ भाव देगी. तब उन्हें 2500 मिला. इस बार 1 नवंबर से भूपेश भाई ने धान खरीदी का ऐलान किया है. आप रूकना नहीं, लेकर जाना अपना धान. क्योंकि इस साल 2800 रुपये धान का भाव मिलने वाला है. जबकि हमने कहा था कि कम से कम हम 2500 देंगे. तो भूपेश भगेल की सरकार इतना पैस आपको दे रही है. इन सभी को ध्यान में रखकर आपको इस बार बटन दबाना है."
मोदी की सभा में तरीफ वाले विवाद पर बोले सिंहदेव: पीएम मोदी की सभा में तरीफ करने को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, "कुछ दिन पहले मैं रायगढ़ आया था. कुछ बात ऐसें हुईं, उसका भरपूर राजनीतिक उपयोग किया गया. शिष्टाचार का भरपूर राजनीतिकरण हुआ. धान खरीदी पर भी मोदी झूठ बोलते हैं.''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायगढ़ में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान कोड़ातराई में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सहायता राशि की सौगात दी. छत्तीसगढ़ के 82 ब्लॉक में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास भी हुआ.