ETV Bharat / state

कोरोना अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है: टीएस सिंहदेव

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:09 PM IST

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इसके साथ ही इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल थे. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी लॉकडाउन जारी रहने के आसार हैं.

pm meeting with cm and ministers
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर: कोरोना महामारी इन दिनों पूरे देश के लिए मुसीबत बना हुआ है. लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों से इसके संबंध में अपडेट ले रहे हैं. इसके लिए शासन-प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक भी कर रहा है और सभी तरह की सावधानियां भी बरती जा रही हैं. वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.

टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज पीएम मोदी के साथ चर्चा नहीं हुई, आज छत्तीसगढ़ की बारी नहीं आई. आज 9 राज्यों ने ही पीएम के साथ चर्चा की, जिसमें छत्तीसगढ़ शामिल नहीं था.

बता दें कि पीएम मोदी ने इस चर्चा में कहा कि कोरोना हमारे बीच रहेगा. हमें लॉकडाउन को अपने जीवन के हिस्से के रूप में अपनाकर चलना होगा. नियमों का और कड़ाई से पालन करना जरूरी है. ग्रीन जोन में रहने के बाद भी हम सभी को जागरूकता लाना बेहद जरूरी है, तभी कोरोना से दूरी बनाई जा सकती है. कोरोना को सामाजिक धब्बे के रूप में नहीं लेना चाहिए.

नियमों का पालन नहीं करने से होगी परेशानी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'सामान्य चिकित्सकीय व्यवस्थाएं बाधित न हो, यह हमारी जिम्मेदारी है. पीएम ने ग्रीन, ऑरेंज, रेड जोन के लिए अलग-अलग नीति बनाने की बात कही है. पीएम ने लॉकडाउन को कहीं भी शिथिल करने की बात नहीं कही है. सामाजिक स्थानों पर 2 मीटर की दूरी और मास्क नहीं लगाया गया, तो कभी भी ग्रीन जोन ऑरेंज में बदल सकता है.'

आपको बता दें कि इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए थे. उन्होंने सभी राज्यों की बात सुनी है और लॉकडाउन को लेकर सभी ने अपने पक्ष रखे हैं. इसके साथ ही एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

रायपुर: कोरोना महामारी इन दिनों पूरे देश के लिए मुसीबत बना हुआ है. लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों से इसके संबंध में अपडेट ले रहे हैं. इसके लिए शासन-प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक भी कर रहा है और सभी तरह की सावधानियां भी बरती जा रही हैं. वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.

टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज पीएम मोदी के साथ चर्चा नहीं हुई, आज छत्तीसगढ़ की बारी नहीं आई. आज 9 राज्यों ने ही पीएम के साथ चर्चा की, जिसमें छत्तीसगढ़ शामिल नहीं था.

बता दें कि पीएम मोदी ने इस चर्चा में कहा कि कोरोना हमारे बीच रहेगा. हमें लॉकडाउन को अपने जीवन के हिस्से के रूप में अपनाकर चलना होगा. नियमों का और कड़ाई से पालन करना जरूरी है. ग्रीन जोन में रहने के बाद भी हम सभी को जागरूकता लाना बेहद जरूरी है, तभी कोरोना से दूरी बनाई जा सकती है. कोरोना को सामाजिक धब्बे के रूप में नहीं लेना चाहिए.

नियमों का पालन नहीं करने से होगी परेशानी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'सामान्य चिकित्सकीय व्यवस्थाएं बाधित न हो, यह हमारी जिम्मेदारी है. पीएम ने ग्रीन, ऑरेंज, रेड जोन के लिए अलग-अलग नीति बनाने की बात कही है. पीएम ने लॉकडाउन को कहीं भी शिथिल करने की बात नहीं कही है. सामाजिक स्थानों पर 2 मीटर की दूरी और मास्क नहीं लगाया गया, तो कभी भी ग्रीन जोन ऑरेंज में बदल सकता है.'

आपको बता दें कि इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए थे. उन्होंने सभी राज्यों की बात सुनी है और लॉकडाउन को लेकर सभी ने अपने पक्ष रखे हैं. इसके साथ ही एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.