रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्वयं और समाज को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए कोरोना टीके के पहली डोज लगवाई. उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की.
मार्च में संक्रमित हुए थे सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वे मार्च के आखिरी हफ्ते में स्वस्थ हुए थे. सिंहदेव से पहले छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू टीकाकरण करा चुके हैं. विपक्ष के नेताओं ने भी वैक्सिनेशन करा लिया है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा
मीटिंग लेकर दिए थे निर्देश
छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच और टीकाकरण की प्रगति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की थी. स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में सभी वर्गों के टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने नागरिकों के लिए सुविधाजनक जगहों और भवनों में टीकाकरण केंद्र स्थापित करने को कहा. साथ ही टीकाकरण केंद्रों में सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे, जिससे वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.