रायपुर: टीएस सिंहदेव दिल्ली में हैं. सिंहदेव ने कहा है कि कहीं छूटे नहीं हैं, सब साथ-साथ हैं. जिम्मेदारियों को भी निभा रहे हैं. लगातार अधिकारियों और विभिन्न विभागों से संपर्क कर रहे हैं. पंचायती राज की गतिविधियों और जीएसटी कलेक्शन का ध्यान रख रहे हैं.
CM भूपेश बघेल- टीएस सिंहदेव के बीच नहीं है कुर्सी की जंग- मोहन मरकाम
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने मुझे रूकने के लिए कहा था, इसलिए मैं दिल्ली में ही रूका था. ढाई साल की बात तो पार्टी ने कभी नहीं कही. यह बात मीडिया में चर्चा में आई. पार्टी ने कभी ढाई साल के फॉर्मूले की बात नहीं कही. पार्टी में किसको क्या काम करना है, यह सभी से चर्चा के बाद आलाकमान तय करता है और हम सभी जिम्मेदारियां निभाते हैं.
अगर कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने की बात दिमाग में नहीं आती है. हर आदमी के मन में यह बात आती है. लेकिन सवाल आदमी की सोच का नहीं है. सवाल आदमी की क्षमता और जिस टीम का वो हिस्सा है, हमारी पार्टी का हम हिस्सा हैं, हमारा आलाकमान तय करता है कि किसको क्या काम करना है.
सिंहदेव ने साफ कहा कि जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाया जाएगा. आलाकमान तय करता है. कहीं प्रतिस्पर्धा रहती है तो वह स्वच्छ रहती है. जो जिम्मेदारी पार्टी देगी, उसे मैं निभाना चाहता हूं.