भोपाल : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं है. वे मध्य प्रदेश की राजधानी में हैं. उन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में बहुत सी बातें चल रही हैं. ETV भारत ने जब उनसे मध्य प्रदेश की सियासत और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के फैसले पर सवाल किया तो सिंहदेव ने कहा कि ज्योतिरादित्य ने दगा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने उनके बीजेपी जाने वाले कयासों को भी एक बार में नकार दिया. उन्होंने कहा कि सौ जन्म भी हों तो वे भाजपा में नहीं जाएंगे.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'सौ जन्म भी लूंगा तो भी भाजपा में शामिल नहीं होऊंगा, ये विचारधारा की बात है'. सिंधिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'वे राष्ट्रीय कद के कांग्रेस नेता थे. उन्होंने उचित नहीं किया है. जिस चीज को मैं उचित नहीं मानता, वो मैं कैसे कर सकता हूं'. सिंहदेव ने कहा कि, 'सिंधिया के पास कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी थी, वे जो कहते थे, वो होता था'. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, 'सिंधिया ने कांग्रेस के साथ दगा किया है'. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. वो इस वक्त मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व राज्यसभा में कर रहे हैं.
पढ़ें-हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल, उनके हिसाब से काम करना होगा: सिंहदेव
बता दें कि छत्तीसगढ़ की सियासत धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद गरमा गई है. स्वास्थ्य मंत्री और सरकार में बड़ा कद रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं है. सिंहदेव ने इसपर कहा कि, 'ये एक टीम गेम है, हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल हैं और उनके हिसाब से काम करना होगा. जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाना है. हम साथ में काम कर रहे हैं. इसे दूसरे रूप में नहीं देखना चाहिए'.