रायपुरः आप सोच रहे होंगे कि ठंड के मौसम में आपके स्टाइल में कमी आएगी और आप अपने पसंद के कपड़ नहीं पहन पाएगें तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. आप ठंड के मौसम में भी बेहद स्टाइलिश दिख सकते हैं. इस विंटर सीजन में अपने वॉर्डरोब में कुछ नई चीजें अपडेट करें और अपने स्टाइल को और भी खास बनाइए.
- लॉन्ग जैकेट विथ जींस
जींस के साथ लंबा जैकेट बहुत अच्छा लगता है. लॉन्ग जैकेट को साड़ी या सूट के साथ भी पहना जा सकता है. लॉन्ग जैकेट के साथ आप बूट्स या हाई हील्स भी पहन सकती हैं.
- स्टोल का करें उपयोग
ठंड से बचने के लिए स्टोल तो पहना ही जाता है. लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए आप कुछ मल्टीकलर, ब्लैक और व्हाइट कलर के स्टोल कैरी कर सकती हैं. वहीं आप प्लेन साड़ी और सूट पर शॉल कैरी कर सकती हैं.
- स्टाइलिश कैप
आप जींस पर स्टाइलिश कैप कैरी कर सकती हैं. इससे आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी.
- विंटर पैंटसूट
इन दिनों पैंट सूट का फैशन काफी ज्यादा चल रहा है. लगभग हर हिरोइन इसे पहन रही है, आप चाहें तो ऐसा पैंटसूट भी अपने लिए ले सकती हैं क्योंकि इससे न सिर्फ सर्दी से बचाव होगा बल्कि ये आपके लिए नया फैशन स्टेटमेंट भी होगा.
- फुल डेनिम लुक
फुल डेनिम लुक हमेशा ही ट्रेंडी लगता है. यह लुक बिल्कुल कैजुअल लगता है. सर्दियों के समय बाल काफी रूखे हो जाते हैं इसलिए आप जूड़े वाला लुक भी इस पर अपना सकती हैं.
- ट्रेंच कोट
ट्रेंच कोट सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अगर आप चाहें तो आप एक आम ट्रेंच कोट से भी इस लुक को अपना सकती हैं. ये बहुत ही कैजुअल और आरामदायक है.
- पुलोवर
चाहें कोई भी साल हो, लेकिन पुलोवर का फैशन नहीं जाता और इन दिनों यलो और मस्टर्ड रंग तो काफी स्टाइलिश लगता है.
- मोनोक्रोम टर्टल नेक
टर्टलनेक स्वेटर और स्कर्ट का लुक भी सर्दियों के लिए बेस्ट हो सकता है.