रायपुर : आजादी के 75 वी वर्षगांठ को देशभर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा (tricolor politics in chhattisgarh) है. लेकिन छत्तीसगढ़ में तिरंगे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. अमृत महोत्सव को लेकर भाजपा देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चला रही है. वहीं राज्य सरकार भी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मना रही है. जहां एक तरफ भाजपा नेताओं ने तिरंगे की डीपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लगाई है. वहीं कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में जवाहरलाल नेहरू (Tricolor picture of Jawaharlal Nehru) के फोटो राष्ट्रीय ध्वज को हाथ में लेते हुए लगाई है.
तिरंगे को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू : भाजपा और कांग्रेस में मोर तिरंगा तोर तिरंगा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. तिरंगे को लेकर ये राजनीति सोशल मीडिया में देखने को मिल रही है. 15 अगस्त नजदीक आते ही भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट में तिरंगे की फोटो नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने अपने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर तिरंगे के साथ की अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डीपी लगाया है.
अमृत महोत्सव को लेकर उत्साह : BJP नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि " आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav ) को लेकर पूरे देश में उत्साह का वातावरण बना हुआ है. युवाओं में भी जो उत्साह है वह देखते ही बन रहा है. घर-घर में आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए तिरंगा लगाने का हमारा अभियान है. इसको आम जनता और समाज के प्रमुखों ने काफी सराहा है. वह अपने घरों में तो तिरंगा लगा ही रहे हैं. साथ ही इस अमृत महोत्सव को वह त्यौहार की तरह बनाने की तैयारी कर रहे हैं. "
कांग्रेस का हमर तिरंगा हमर अभियान : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया " आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ में "हमर तिरंगा हमर अभिमान" नाम से अभियान चला रही है. कांग्रेस पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर गौरव यात्रा - तिरंगा यात्रा निकल कर घर-घर जाकर तिरंगा लगाने का आग्रह करेगी.स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जो हमारे बलिदानी नेता है. उनके बलिदान को नमन किया जाएगा और उनके शौर्य की गाथा घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. कांग्रेस पार्टी की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और हमारे भी स्वतंत्र संग्राम सेनानियों ने जो इस देश के आजादी के लिए अपने प्राणों की न्यौछावर दिए. फिरंगियों की यातनाएं को सहा, फिरंगियों के कोड़े खाए हमारे वीरों की गाथा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. आजादी के 75 वर्ष पर कांग्रेसी प्रदेश में बड़ा आयोजन होगा.''
सेंसिटिव क्षेत्र में ले जाएंगे तिरंगा : वहीं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि " कांग्रेस ने देश को आजाद कराया है. कई ऐसे कांग्रेस के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे. जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी जान तक न्यौछावर कर दी. हर घर तिरंगा अभियान के तहत कांग्रेस नेता सभी के घर तिरंगा लेकर जाएंगे. प्रदेश का वह क्षेत्र जो सेंसिटिव है. जहां तिरंगा ले जाने में लोगों को डर लगता है. वहां भी हम तिरंगा लेकर जाएंगे. अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश में 50 लाख घरों में तिरंगा लगाने का टारगेट रखा गया है. इसको हम जरूर पूरा करेंगे.''