रायपुर: आदिवासी समाज के लोग वन स्वराज के लिए मानपुर से रायपुर तक पद यात्रा निकाल रहे हैं. आदिवासी परंपरागत वन निवासियों के लिए वन अधिनियम कानून में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आदिवासी समाज के लोग वन संरक्षण को लेकर रायपुर में मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
वनवासियों का कहना है कि उनका जीवन जंगल पर ही निर्भर है, ऐसे में सरकार के नये फैसले से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे उनकी सदियों से चले आ रही परंपरा भी खतरे में है.
वनाधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाये जा रहे नीतियों से आदिवासियों और जंगल में जीवन यापन करने वाले जंगलवासियों का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा.