रायगढ़: गरीबी हटाने और गरीबों के उत्थान के लिए सरकार भले ही लाख दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. रायगढ़ जिले के वनांचल क्षेत्रों में बसे गांव के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है. वनांचल क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण चुनाव के प्रभाव से कोसों दूर हैं.
वनांचल के ग्रामीण जंगल से लकड़ी काटकर अपना घर चला रहे हैं. सरकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने सुना ही नहीं है. ETV भारत की टीम से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें कई तरह की तकलीफ हो रही है.
नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
ग्रामीणों का कहना है कि 'शासन की किसी भी योजना का लाभ उन तक नहीं पहुंचा है. चाहे वहां प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्जवला योजना या फिर हो राशन कार्ड. किसी भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है. ग्रामीण योजना का लाभ पाने के लिए सरकार से आवेदन किए हैं, लेकिन अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.