ETV Bharat / state

तेज आंधी और तूफान से रायपुर में गिरे कई पेड़, ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित

रायपुर में अचनाक बुधवार को मौसम ने करवट ली. तेज बारिश और तूफान की वजह से यहां कई इलाकों में पेड़ गिर गए. जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है. रोड पर लंबा जाम लग गया.

trees fall down due to rain
तूफान से गिरे पेड़
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:30 PM IST

रायपुर: राजधानी में मौसम का मिजाज फिर बदला गया है. बुधवार को तेज हवा के साथ बादल भी गरजे. एक तरफ बारिश होने से गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली. वहीं तेज आंधी से रायपुर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. जिससे रोड जाम हो गया. आंधी-तूफान से एक पेड़ पर हाई टेंशन तार पर गिर जाने से पूरे इलाके की बिजली चली गई. जिसे बिजली विभाग के आने पर ही लाइन बंद कर हटाया गया. ट्राफिक पुलिस की मौजूदगी से ही जाम हट सका और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाई. गनीमत रही की इस आंधी तूफान से कोई जनहानि नहीं हुई.

तेज आंधी ने रोकी राजधानी की रफ्तार

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिसकी वजह से मौसम में आने वाले दिनों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

कई हिस्से में बारिश की संभावना

इसके असर से 10 और 11 जून को ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्से में बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में बस्तर के अलावा राजधानी रायपुर समेत पूरा संभाग और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ जगह बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

राजधानी रायपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश भी हुई थी, जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. अगले एक-दो दिनों में तापमान में गिरावट होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने में अभी समय है. हालांकि कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

रायपुर: राजधानी में मौसम का मिजाज फिर बदला गया है. बुधवार को तेज हवा के साथ बादल भी गरजे. एक तरफ बारिश होने से गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली. वहीं तेज आंधी से रायपुर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. जिससे रोड जाम हो गया. आंधी-तूफान से एक पेड़ पर हाई टेंशन तार पर गिर जाने से पूरे इलाके की बिजली चली गई. जिसे बिजली विभाग के आने पर ही लाइन बंद कर हटाया गया. ट्राफिक पुलिस की मौजूदगी से ही जाम हट सका और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाई. गनीमत रही की इस आंधी तूफान से कोई जनहानि नहीं हुई.

तेज आंधी ने रोकी राजधानी की रफ्तार

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिसकी वजह से मौसम में आने वाले दिनों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

कई हिस्से में बारिश की संभावना

इसके असर से 10 और 11 जून को ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्से में बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में बस्तर के अलावा राजधानी रायपुर समेत पूरा संभाग और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ जगह बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

राजधानी रायपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश भी हुई थी, जिसके कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. अगले एक-दो दिनों में तापमान में गिरावट होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने में अभी समय है. हालांकि कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.