रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय कर्मचारी संघ ने रविवार को सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी की स्वास्थ्य में सुधार के लिए हवन-पूजन किया और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. जिंतेंद्र सिंह ने बताया कि हमने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की माता के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हवन-पूजन किया है. उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि उनको जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.
दुर्गा माता के मंदिर में हवन-पूजन
संघ ने बूढ़ा तालाब स्थित दुर्गा माता मंदिर में हवन-पूजन किया. इस दौरान प्रदेशभर से प्रतिनिधि मौजूद रहे. फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है.