रायपुर: सोमवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम के रिजल्ट घोषित किए गए हैं. परीक्षा किन्नर अभ्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ. पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम में 13 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जिससे सभी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.
ईटीवी भारत ने चयनित ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए काफी मेहनत किया. जिसका परिणाम अब जाकर उन्हें मिला है. बता दें कि 2 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं.
ये है पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाली किन्नर अक्षरा की कहानी
अभ्यार्थियों में खुशी की लहर
ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों ने कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में उनका सिलेक्शन होना सौभाग्य की बात है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 23 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती की चयन प्रक्रिया में भाग लिया था. जिसमें से 13 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. वहीं 2 लोगों का नाम अब भी वेटिंग लिस्ट में है. हमारे लिए यह काफी सौभाग्य की बात है.
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए किन्नर
किन्नर अभ्यार्थियों में इस बात की खुशी है कि अब वो भी एक प्रतिष्ठित पद पर सेवा दे सकेंगे. उनका कहना है कि अब हम भी अपनी सेवाएं देश को दे पाएंगे. इस परीक्षा के लिए हमने बहुत मेहनत की थी. पिछले 3 साल से हम रोज सुबह शाम 100 मीटर , 200 मीटर और 800 मीटर दौड़ा करते थे. लॉग जंप, हाई जंप की प्रैक्टिस रोजाना धूप में किया करते थे. आखिर हमारी यह मेहनत अब रंग लाई है. हमारी इस मेहनत के पीछे काफी लोगों का हाथ रहा है. इसके लिए हम रायपुर एसएसपी और कोच सरिता यादव का धन्यवाद करते हैं. हमें उम्मीद है कि अब हमारे लिए जो लोगों का नजरिया है वह बदलेगा और हमारी भी भागीदारी समाज को आगे बढ़ाने में होगी.
किन्नरों को इंसान के रूप में सामाजिक स्वीकार्यता जरूरी: विद्या राजपूत
हम भी बनेंगे समाज का हिस्सा
अभ्यार्थियों ने बताया कि हमेशा समाज ने हमें हमेशा हीन भावना से देखा है. लेकिन अब हमारी भी समाज में इज्जत होगी. अब हम भी समाज का एक हिस्सा बनेंगे. पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में हमारा सिलेक्शन होने से हम बहुत खुश हैं. अभी भी हम रुकेंगे नहीं. आगे और मेहनत करेंगे और कोशिश करेंगे कि किन्नर वर्ग को समाज में उंची जगह मिले. हम भी प्रतिष्ठित पदों पर विराजित हो सकें.