रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं. ADG अशोक जुनेजा को सरकार ने एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान सौंपी है. वहीं राजेंद्र नारायण दास को प्रशासन में DIG बनाया है.
राज्य सरकार ने जारी की IPS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट-
- ADG अशोक जुनेजा को राज्य सरकार ने एंटी नक्सल ऑपरेशन का प्रभार दिया गया है
- अरुण देव गौतम को गृह सचिव से साथ होम गार्ड का प्रभार
- प्रदीप गुप्ता को सीआईडी के साथ प्रशासन ,प्रशिक्षण ,भर्ती, चयन का प्रभार दिया गया है
- ओम प्रकाश पॉल को नक्सल ऑपरेशन में DIG का प्रभार मिला
- राजेंद्र नारायण दास को प्रशासन में डीआईजी बनाया गया है