रायपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जिला जजों के तबादलों का आदेश जारी किया गया है. रजिस्ट्रार ने जिन जजों का तबादला किया है उसमें 12 जज शामिल हैं.
बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार नीलम चंद साखला ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें 12 जिला जजों का तबादला किया गया है.
जिला जजों का तबादला
जिन जजों का तबादला हुआ है उनमें रायगढ़ से विवेक गर्ग, बिलासपुर से गंगा पटेल, बिलासपुर से श्रुति दुबे, कवर्धा से विनय कुमार कश्यप समेत अन्य जज शामिल हैं.
सूची देखें:
![Transfer of district judges in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3729653_transfer5.jpg)
![Transfer of district judges in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3729653_transfer2.jpg)
![Transfer of district judges in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3729653_transfer3.jpg)
![Transfer of district judges in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3729653_transfer3.jpg)
![Transfer of district judges in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3729653_transfer4.jpg)