रायपुर: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने 257 सब इंस्पेक्टरों के तबादले का आदेश जारी किए है. जारी आदेश में प्रदेश भर के सभी जिले प्रभावित हुए है. आदेश के अनुसार दुर्ग के चार सब इंस्पेक्टरों का तबादला बीजापुर तबादला गया है.
उप निरिक्षक मिलन सिंह का कोंडागांव से बिलासपुर, अजय झा कोंडागांव से रायपुर, संतोष कुमार जायसवाल को गरियांबद, शिशिर कांत सिंह को सरगुजा, कृष्णा साहू को कोरबा और पारस पटेल को कांकेर से बिलासपुर भेजा गया है.