ETV Bharat / state

रखरखाव कार्य की वजह से इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित - अपग्रेडेशन का कार्य

नागपुर रेल मंडल में अपग्रेडेशन का कार्य होने की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा

Trains will be affected due to  Maintenance work
परिचालन रहेगा प्रभावित
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:26 PM IST

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में अपग्रेडेशन का कार्य होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल और बकल-राजनांदगंव सेक्शन के मध्य डाउन और अप लाईन में आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए 31 दिसंबर 2019 तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, रविवार और सोमवार को 3 घंटे का अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से कुछ गाडियोंका परिचालन प्रभावित रहेगा.

ये ट्रेने रहेंगी प्रभावित-

  • 24 और 31 दिसंबर 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस गोदिंया और मुसरा के बीच 1 घंटे 10 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • 24 और 31 दिसंबर 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ और मुसरा के बीच 55 मिनट रोकी जाएगी.

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में अपग्रेडेशन का कार्य होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल और बकल-राजनांदगंव सेक्शन के मध्य डाउन और अप लाईन में आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए 31 दिसंबर 2019 तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, रविवार और सोमवार को 3 घंटे का अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से कुछ गाडियोंका परिचालन प्रभावित रहेगा.

ये ट्रेने रहेंगी प्रभावित-

  • 24 और 31 दिसंबर 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस गोदिंया और मुसरा के बीच 1 घंटे 10 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • 24 और 31 दिसंबर 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ और मुसरा के बीच 55 मिनट रोकी जाएगी.
Intro:रायपुर - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में अपग्रेडेशन का कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा Body:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत मुसरा-बकल एवं बकल-राजनांदगॉव सेक्शन के मघ्य डाउन एवं अप लाईन में आवश्यक रखरखाव कार्य करने हेतु दिनांक 31 दिसम्बर, 2019 तक प्रत्येक बधुवार, गुरूवार, रविवार एवं सोमवार को 03 घंटे का अपग्रेडेशन का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाडियों को बीच में नियत्रित की जायेगी जिसका विवरण इस प्रकार है -


बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां -


Conclusion:01) दिनांक 24 एवं 31 दिसम्बर, 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस को                    गोदिंया एवं मुसरा के बीच 01 घंटे 10 मिनिट नियि़त्रत की जायेगी ।


02) दिनांक 24 एवं 31 दिसम्बर, 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को                    डोंगरगढ एवं मुसरा के बीच 55 मिनिट नियि़त्रत की जायेगी



रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.