रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल में अपग्रेडेशन का कार्य होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल और बकल-राजनांदगंव सेक्शन के मध्य डाउन और अप लाईन में आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए 31 दिसंबर 2019 तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, रविवार और सोमवार को 3 घंटे का अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से कुछ गाडियोंका परिचालन प्रभावित रहेगा.
ये ट्रेने रहेंगी प्रभावित-
- 24 और 31 दिसंबर 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस गोदिंया और मुसरा के बीच 1 घंटे 10 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
- 24 और 31 दिसंबर 2019 (प्रत्येक गुरूवार) को 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ और मुसरा के बीच 55 मिनट रोकी जाएगी.