रायपुर: 2020 बैच के ट्रेनी आईएएस अफसरों को पहली पोस्टिंग मिल गई है. राज्य सरकार ने 6 आईएएस अफसरों को अलग-अलग जिलों में सहायक कलेक्टर के तौर पर पदस्थ किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है.
इन अफसरों को मिली पोस्टिंग
- अभिषेक कुमार को रायपुर
- हेमंत रमेश नंदनवार को दुर्ग
- कुमार विश्वरंजन को बिलासपुर
- प्रतीक जैन को रायगढ़
- सुरूचि सिंह को बस्तर
- श्वेता सुमन को सरगुजा
10 प्रशासनिक अफसरों का हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल
हाल ही में राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया था. कई निगम कमिश्नर सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव रेणुका श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ था. आदेश में कहा गया था कि अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करना होगा. कोरबा पुलिस अधीक्षक ने जिले के कई थाना प्रभारियों के तबादले किए थे. तबादलों में कई थाना प्रभारी इधर से उधर हुए थे. रजगामार चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा को रामपुर चौकी का कमान सौंपा गया था. इसके अलावा प्रदेश सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य में सेवारत 6 भारतीय वन सेवा अधिकारी और 2 राज्य वन सेवा अधिकारी के तबादले की सूची जारी किया था.