रायपुर: लॉकडाउन के दौरान 85 सवारी ऑटो ड्राइवरों को यातायात पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा है. बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कर रही है.
राजधानी में फैले कोरोना वायरस के कारण सवारी ऑटो के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था, बावजूद इसके कुछ ऑटो चालकों की ओर से मनमानी की जा रही थी, जिसपर यातायात पुलिस ने 85 ऑटो ड्राइवरों के खिलाफ अभियान चलाया और उन्हें समझाइश दी है. साथ ही यातायात पुलिस ने ऑटो ड्राइवरों को भविष्य में ऑटो चलाते हुए पकड़े जाने पर ऑटो जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
पढ़ें:प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर पुलिस हुई सख्त
मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी ट्रैफिक पुलिस
वहीं ट्रैफिक पुलिस ने यात्री वाहन चालकों से कहा है कि राज्य शासन ने अभी तक किसी भी प्रकार के यात्री वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं दी है. इसके बावजूद यदि किसी यात्री वाहन ड्राइवर द्वारा गाड़ी चलाते पाए जाने पर यातायात पुलिस मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी.
पढ़ें:मुंगेली: रेंजर और वन विभाग की टीम पर हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार
इन दुकानों पर पुलिस की ओर से की गई है कार्रवाई
बता दें, इससे पहले बेमतरा जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पालिका की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की थी. प्रशासन ने दुकानों के सामान बड़ी मात्रा में बाहर निकालने वाले व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की थी.