रायपुर : कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. पुलिस डंडे रूपी केन के अंदर सैनिटाइजर भरकर सड़क पर चलने वाले लोगों को सैनिटाइजर मुहैया करा रही है ताकि वह कोरोना से बच सकें. इसके साथ साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान खुद को भी सैनिटाइज कर रहे हैं.
आगे और सेनीटाइजर केन बनाया जाएगा
ट्रैफिक पुलिस द्वारा केन सैनिटाइजर का उपयोग राजधानी के भगत सिंह चौक पर देखने को मिला. ट्रैफिक पुलिस ने इसे अभी प्रयोग के तौर पर शुरू किया है. जो ड्यूटी में तैनात जवानों के साथ ही आम लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइज करने का काम कर रहा है. आने वाले समय में ट्रैफिक पुलिस द्वारा और भी सैनीटाइजर केन बनाया जाएगा.