ETV Bharat / state

कोरोना के डर से होली में सूने पड़े बाजार - होली के सूने पड़े बाजार

कोरोना वायरस के डर से होली का बाजार प्रभावित हुआ है. दुकानदारों को उम्मीद है कि होली के दिन तक उनकी कमाई अच्छी हो सकेगी.

traders sad to people not coming to Holi markets due Fear of Corona virus
कोरोना के डर से होली के सूने पड़े बाजार
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:20 PM IST

रायपुर: लोगों के अंदर कोरोना वायरस का डर होली के बाजार को प्रभावित कर रहा है. होली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. होली के दिन पूरा देश रंगों में रंग जाता है. एक तरफ गुलाल और रंगों की बरसात होती है तो वहीं दूसरी तरफ घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.

इस साल होली थोड़ी फीकी हो गई है. होली के 2 दिन पहले जिन बजारों मे कदम रखने की जगह नहीं हुआ करती थी, आज उन बाजारों में लोगों की कमी हो गई है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि 'पिछले कुछ साल के मुकाबले इस बार होली की चहल-पहल करोना वायरस के कारण कम हो गई है'.

दुकानदारों ने बताया कि होली के त्योहार के लिए उनके घर में घेवर, गुजिया, ड्राई फ्रूट्स वाली मिठाई जैसे कई तरह की मिठाई बनाई गई हैं. लेकिन इस बार बाजारों में हर साल के मुकाबले भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. जिसका कारण शायद करोना वायरस भी है. 2 दिन बाद मंगलवार को होली है और दुकानदारों को उम्मीद है कि होली के दिन तक उनकी कमाई अच्छी हो सकेगी.

रायपुर: लोगों के अंदर कोरोना वायरस का डर होली के बाजार को प्रभावित कर रहा है. होली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. होली के दिन पूरा देश रंगों में रंग जाता है. एक तरफ गुलाल और रंगों की बरसात होती है तो वहीं दूसरी तरफ घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.

इस साल होली थोड़ी फीकी हो गई है. होली के 2 दिन पहले जिन बजारों मे कदम रखने की जगह नहीं हुआ करती थी, आज उन बाजारों में लोगों की कमी हो गई है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि 'पिछले कुछ साल के मुकाबले इस बार होली की चहल-पहल करोना वायरस के कारण कम हो गई है'.

दुकानदारों ने बताया कि होली के त्योहार के लिए उनके घर में घेवर, गुजिया, ड्राई फ्रूट्स वाली मिठाई जैसे कई तरह की मिठाई बनाई गई हैं. लेकिन इस बार बाजारों में हर साल के मुकाबले भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. जिसका कारण शायद करोना वायरस भी है. 2 दिन बाद मंगलवार को होली है और दुकानदारों को उम्मीद है कि होली के दिन तक उनकी कमाई अच्छी हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.