रायपुर: लोगों के अंदर कोरोना वायरस का डर होली के बाजार को प्रभावित कर रहा है. होली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. होली के दिन पूरा देश रंगों में रंग जाता है. एक तरफ गुलाल और रंगों की बरसात होती है तो वहीं दूसरी तरफ घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.
इस साल होली थोड़ी फीकी हो गई है. होली के 2 दिन पहले जिन बजारों मे कदम रखने की जगह नहीं हुआ करती थी, आज उन बाजारों में लोगों की कमी हो गई है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि 'पिछले कुछ साल के मुकाबले इस बार होली की चहल-पहल करोना वायरस के कारण कम हो गई है'.
दुकानदारों ने बताया कि होली के त्योहार के लिए उनके घर में घेवर, गुजिया, ड्राई फ्रूट्स वाली मिठाई जैसे कई तरह की मिठाई बनाई गई हैं. लेकिन इस बार बाजारों में हर साल के मुकाबले भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. जिसका कारण शायद करोना वायरस भी है. 2 दिन बाद मंगलवार को होली है और दुकानदारों को उम्मीद है कि होली के दिन तक उनकी कमाई अच्छी हो सकेगी.