ETV Bharat / state

आखिर क्यों व्यापारी कर रहे सोना चांदी में इन्वेस्ट, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान - आखिर क्यों व्यापारी कर रहे सोना चांदी में इन्वेस्ट

Chhattisgarh bullion market इन दिनों व्यापारी भी सोने चांदी में ही इन्वेस्ट करना अधिक पसंद कर रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो इसमें अधिक मुनाफा होता है. बात अगर पिछले पांच साल की करें तो पांच सालों में सोने चांदी की कीमत दोगुनी हुई है.

Chhattisgarh bullion market
आखिर क्यों व्यापारी कर रहे सोना चांदी में इन्वेस्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 6:09 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 11:24 AM IST

आखिर क्यों व्यापारी कर रहे सोना चांदी में इन्वेस्ट

रायपुर: इन दिनों शेयर बाजार की तुलना में सर्राफा बाजार में अधिक मुनाफा देखने को मिल रहा है. शादी ब्याह का सीजन होने के साथ ही सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने और चांदी की डिमांड बढ़ी है. पिछले 5 सालों में सोने की कीमत दोगुनी हुई है. जनवरी 2018 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 30200 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 39600 रुपए था. हालांकि वर्तमान में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 64500 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी की बात करें तो प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 76500 रुपए पर पहुंच गई है. इन आंकड़ों के मुताबिक सोना-चांदी की बात करें तो सोना 110 फीसद फायदा देने वाला और चांदी 90 फीसद फायदा देने साबित हो रहा है.

सोने चांदी में इन्वेस्ट पर अच्छा रिटर्न: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल होने की वजह से 5 सालों में सोने और चांदी के भाव दोगुने हो गए हैं. पिछले कुछ सालों तक लोगों में शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी के प्रति रुझान देखने को मिल रहा था. लेकिन वर्तमान समय में लोग शेयर बाजार और प्रॉपर्टी को छोड़कर सोने और चांदी में निवेश करने लगे हैं. सोना और चांदी सुरक्षित निवेश के हिसाब से खरीदा जाए तो इसका रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है.

सोना चांदी देती है अच्छा फायदा: इस बारे में रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "वर्तमान समय में सुरक्षित निवेश के हिसाब से केवल सोना ही सभी वर्ग के लिए उपयोगी है. सोना ही अच्छा रिटर्न भी दे रहा है. शेयर बाजार प्रॉपर्टी और दूसरी अन्य चीजों पर इन्वेस्ट किया जाए तो सोना ज्यादा फायदा देने वाला है. बीते 5 सालों में सोना 120 फीसद फायदा देने वाला है. चांदी 90 फीसद फायदा देने वाला है. सोना और चांदी के अलावा दूसरी कोई भी स्कीम या चीज इतना फायदा नहीं देती."

ग्रामीण क्षेत्र के लोग एफडी के रूप में सोने की खरीदी करते हैं. ग्रामीण इलाके के लोग इसे आभूषण के तौर पर पहनने के साथ ही जरूरत के समय गिरवी रखकर लोन भी लेते हैं. पिछले 5 सालों में सोने के भाव दोगुने हो गए हैं. सर्राफा व्यापारी की माने तो सोने के दाम आने वाले दिनों में और भी बढ़ेंगे. भारत के हर नागरिक चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित हो सोने को सुरक्षित निवेश के हिसाब से खरीदी करता है." -तरुण कोचर, सर्राफा व्यापारी

जानिए कब सोने चांदी की कीमत में आया उछाल:

  1. 1 जनवरी 2018 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 30200 रुपया था. जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 39600 रुपया था.
  2. 1 जनवरी 2019 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 32700 रुपए था. जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 39000 हजार रुपए था.
  3. 1 जनवरी 2020 को 24 केरट प्रति 10 ग्राम सोना 39150 रुपया था. जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 46700 रुपया था.
  4. 1 जनवरी 2021 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 51400 रुपया था. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी 66400 रुपये था.
  5. 1 जनवरी 2022 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 49500 रुपये था. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी 63700 रुपये था.
  6. 1 जनवरी 2023 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने 54000 रुपया था. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी 66500 रुपया था.
  7. 24 जनवरी 2023 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 63500 रुपया था. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी 75000 रुपया हो गया.
  8. अभी वर्तमान में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 64500 रुपये हो गई है. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 76500 रुपए हो गई
त्योहारों पर बूम पर रहा छत्तीसगढ़ का सर्राफा बाजार, दीपावली के बाद सोने चांदी के दाम में आई गिरावट
Dhanteras 2023 धनतेरस में बाजार हुआ गुलजार, सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल हर सेक्टर में बरसेगा धन
Silver Gold Share Market News : डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, सर्राफा बाजार में सोने के दाम बढ़े

आखिर क्यों व्यापारी कर रहे सोना चांदी में इन्वेस्ट

रायपुर: इन दिनों शेयर बाजार की तुलना में सर्राफा बाजार में अधिक मुनाफा देखने को मिल रहा है. शादी ब्याह का सीजन होने के साथ ही सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने और चांदी की डिमांड बढ़ी है. पिछले 5 सालों में सोने की कीमत दोगुनी हुई है. जनवरी 2018 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 30200 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 39600 रुपए था. हालांकि वर्तमान में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 64500 रुपये पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी की बात करें तो प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 76500 रुपए पर पहुंच गई है. इन आंकड़ों के मुताबिक सोना-चांदी की बात करें तो सोना 110 फीसद फायदा देने वाला और चांदी 90 फीसद फायदा देने साबित हो रहा है.

सोने चांदी में इन्वेस्ट पर अच्छा रिटर्न: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल होने की वजह से 5 सालों में सोने और चांदी के भाव दोगुने हो गए हैं. पिछले कुछ सालों तक लोगों में शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी के प्रति रुझान देखने को मिल रहा था. लेकिन वर्तमान समय में लोग शेयर बाजार और प्रॉपर्टी को छोड़कर सोने और चांदी में निवेश करने लगे हैं. सोना और चांदी सुरक्षित निवेश के हिसाब से खरीदा जाए तो इसका रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है.

सोना चांदी देती है अच्छा फायदा: इस बारे में रायपुर सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "वर्तमान समय में सुरक्षित निवेश के हिसाब से केवल सोना ही सभी वर्ग के लिए उपयोगी है. सोना ही अच्छा रिटर्न भी दे रहा है. शेयर बाजार प्रॉपर्टी और दूसरी अन्य चीजों पर इन्वेस्ट किया जाए तो सोना ज्यादा फायदा देने वाला है. बीते 5 सालों में सोना 120 फीसद फायदा देने वाला है. चांदी 90 फीसद फायदा देने वाला है. सोना और चांदी के अलावा दूसरी कोई भी स्कीम या चीज इतना फायदा नहीं देती."

ग्रामीण क्षेत्र के लोग एफडी के रूप में सोने की खरीदी करते हैं. ग्रामीण इलाके के लोग इसे आभूषण के तौर पर पहनने के साथ ही जरूरत के समय गिरवी रखकर लोन भी लेते हैं. पिछले 5 सालों में सोने के भाव दोगुने हो गए हैं. सर्राफा व्यापारी की माने तो सोने के दाम आने वाले दिनों में और भी बढ़ेंगे. भारत के हर नागरिक चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित हो सोने को सुरक्षित निवेश के हिसाब से खरीदी करता है." -तरुण कोचर, सर्राफा व्यापारी

जानिए कब सोने चांदी की कीमत में आया उछाल:

  1. 1 जनवरी 2018 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 30200 रुपया था. जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 39600 रुपया था.
  2. 1 जनवरी 2019 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 32700 रुपए था. जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 39000 हजार रुपए था.
  3. 1 जनवरी 2020 को 24 केरट प्रति 10 ग्राम सोना 39150 रुपया था. जबकि चांदी प्रति किलोग्राम 46700 रुपया था.
  4. 1 जनवरी 2021 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 51400 रुपया था. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी 66400 रुपये था.
  5. 1 जनवरी 2022 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 49500 रुपये था. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी 63700 रुपये था.
  6. 1 जनवरी 2023 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने 54000 रुपया था. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी 66500 रुपया था.
  7. 24 जनवरी 2023 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 63500 रुपया था. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी 75000 रुपया हो गया.
  8. अभी वर्तमान में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 64500 रुपये हो गई है. जबकि प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 76500 रुपए हो गई
त्योहारों पर बूम पर रहा छत्तीसगढ़ का सर्राफा बाजार, दीपावली के बाद सोने चांदी के दाम में आई गिरावट
Dhanteras 2023 धनतेरस में बाजार हुआ गुलजार, सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल हर सेक्टर में बरसेगा धन
Silver Gold Share Market News : डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, सर्राफा बाजार में सोने के दाम बढ़े
Last Updated : Nov 30, 2023, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.