रायपुर : कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 साल से लोगों का पर्यटन स्थलों पर जाना कम हो गया था. वहीं अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद इस बार छत्तीसगढ़ के पर्यटक दूसरे राज्यों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. अप्रैल में घूमने के लिए लोग अभी से ही ट्रेन और फ्लाइट में बुकिंग करा रहे हैं. पर्यटन केंद्र और टूर एंड ट्रेवल्स में टूर पैकेज और डेस्टिनेशन को लेकर भी इंक्वायरी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें-कवि कुमार विश्वास पहुंचे रायपुर, कांग्रेस विधायक जुनेजा के साथ ली चाय की चुस्की
ठंडे प्रदेशों के लिए टिकट की हो रही बुकिंग
गर्मियों के समय इन दिनों टूरिस्ट ठंडे जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं. अप्रैल में की जा रही बुकिंग में हिमाचल, शिमला और ऋषिकेश जैसे ठंडे प्रदेशों की बुकिंग ज्यादा हो रही है. ट्रैवल एजेंसी के संचालक कीर्ति व्यास का कहना है कि इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी है. ऐसे में दूसरे राज्यों में लोग घूमने की योजना बना रहे हैं. ज्यादातर लोग ठंडे राज्यों में जाना पसंद कर रहे हैं. लोग अभी से ही एक महीने बाद की बुकिंग करा रहे हैं. ज्यादातर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में हिमाचल की बुकिंग शामिल है. साथ ही हिल स्टेशन और ठंडी जगह यात्रा के लिए लोगों की पहली पसंद है.
स्लीपर की तुलना में एसी कोच में ज्यादा बुकिंग
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड, ऋषिकेश, दार्जिलिंग और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति आ चुकी है. हालांकि वर्तमान में स्लीपर कोच में सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन एसी कोच में सभी से सीटें भर चुकी हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल महीने में यात्रा करने के लिए अभी से लोग टिकट बुक करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सीपीएल T20 टूर्नामेंट: पहले एलिमिनेटर दुर्ग ने भिलाई को एकतरफा मुकाबले में हराया
घट रहा विदेश टूर का रुझान
कोरोना संक्रमण घटने के कारण घरेलू पर्यटन में बढ़ावा हुआ है. गर्मियों में पहले लोग विदेश यात्रा करने पर जोर देते थे. लेकिन महामारी ने भारतीय पर्यटन स्थलों के प्रति लोगों का झुकाव पैदा किया है. जम्मू कश्मीर, ऊटी, कुल्लू और मनाली जैसी जगहों के लिए पैकेज बुक किये जा रहे हैं. इसके अलावा सैर-सपाटे के लिए हिल स्टेशनों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
राज्य में भी घरेलू परिवर्तन को मिल रहा बढ़ावा
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की PRO अनुराधा दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे लोग जो ज्यादा दिन के लिए कहां नहीं जा पा रहे हैं, वे वीकेंड के दौरान लोकल जगहों को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसमें छत्तीसगढ़ में पिकनिक स्पॉट के तौर पर कोरबा जिले के सतरेंगा को बेहद पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा बस्तर और अंबिकापुर के टूरिस्ट स्पॉट पर भी लोग छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं.
गर्मी आते ही ठंडे प्रदेशों का रुख कर रहे छत्तीसगढ़ के टूरिस्ट, वीकेंड में कोरबा-अंबिकापुर भी टॉप पर - छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की PRO अनुराधा दुबे
गर्मियां आते ही ठंडे प्रदेशों की ओर पर्यटक जा रहे हैं. कोरोना की रफ्तार धीमी होने के कारण छत्तीसगढ़ में भी पर्यटन बढ़ रहा है.
रायपुर : कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 साल से लोगों का पर्यटन स्थलों पर जाना कम हो गया था. वहीं अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद इस बार छत्तीसगढ़ के पर्यटक दूसरे राज्यों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. अप्रैल में घूमने के लिए लोग अभी से ही ट्रेन और फ्लाइट में बुकिंग करा रहे हैं. पर्यटन केंद्र और टूर एंड ट्रेवल्स में टूर पैकेज और डेस्टिनेशन को लेकर भी इंक्वायरी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें-कवि कुमार विश्वास पहुंचे रायपुर, कांग्रेस विधायक जुनेजा के साथ ली चाय की चुस्की
ठंडे प्रदेशों के लिए टिकट की हो रही बुकिंग
गर्मियों के समय इन दिनों टूरिस्ट ठंडे जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं. अप्रैल में की जा रही बुकिंग में हिमाचल, शिमला और ऋषिकेश जैसे ठंडे प्रदेशों की बुकिंग ज्यादा हो रही है. ट्रैवल एजेंसी के संचालक कीर्ति व्यास का कहना है कि इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी है. ऐसे में दूसरे राज्यों में लोग घूमने की योजना बना रहे हैं. ज्यादातर लोग ठंडे राज्यों में जाना पसंद कर रहे हैं. लोग अभी से ही एक महीने बाद की बुकिंग करा रहे हैं. ज्यादातर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में हिमाचल की बुकिंग शामिल है. साथ ही हिल स्टेशन और ठंडी जगह यात्रा के लिए लोगों की पहली पसंद है.
स्लीपर की तुलना में एसी कोच में ज्यादा बुकिंग
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड, ऋषिकेश, दार्जिलिंग और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति आ चुकी है. हालांकि वर्तमान में स्लीपर कोच में सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन एसी कोच में सभी से सीटें भर चुकी हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल महीने में यात्रा करने के लिए अभी से लोग टिकट बुक करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सीपीएल T20 टूर्नामेंट: पहले एलिमिनेटर दुर्ग ने भिलाई को एकतरफा मुकाबले में हराया
घट रहा विदेश टूर का रुझान
कोरोना संक्रमण घटने के कारण घरेलू पर्यटन में बढ़ावा हुआ है. गर्मियों में पहले लोग विदेश यात्रा करने पर जोर देते थे. लेकिन महामारी ने भारतीय पर्यटन स्थलों के प्रति लोगों का झुकाव पैदा किया है. जम्मू कश्मीर, ऊटी, कुल्लू और मनाली जैसी जगहों के लिए पैकेज बुक किये जा रहे हैं. इसके अलावा सैर-सपाटे के लिए हिल स्टेशनों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
राज्य में भी घरेलू परिवर्तन को मिल रहा बढ़ावा
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की PRO अनुराधा दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे लोग जो ज्यादा दिन के लिए कहां नहीं जा पा रहे हैं, वे वीकेंड के दौरान लोकल जगहों को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसमें छत्तीसगढ़ में पिकनिक स्पॉट के तौर पर कोरबा जिले के सतरेंगा को बेहद पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा बस्तर और अंबिकापुर के टूरिस्ट स्पॉट पर भी लोग छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं.