ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या मध्यप्रदेश से ज्यादा, डेथ रेट कम - Health Department Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या मध्यप्रदेश से भी ज्यादा हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या पड़ोसी राज्य से ज्यादा है. हालांकि छत्तीसगढ़ में डेथ रेट अभी मध्यप्रदेश के मुकाबले कम है.

Covid test
कोविड टेस्ट
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 2:27 PM IST

रायपुर: प्रदेश में भले ही कोरोना की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ की स्थिति अपने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तुलना में थोड़ी ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है. आबादी में पड़ोसी राज्यों की अधिक जनसंख्या होने के बावजूद भी वहां डेथ रेट कम है. छत्तीसगढ़ आबादी, क्षेत्रफल और जनसंख्या धनत्व के मामले में मध्यप्रदेश से छोटा राज्य है, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या मध्यप्रदेश से ज्यादा हो गई है.

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2,491 नए मरीजों की पहचान, टोटल केस 1 लाख 70 हजार 130

दोनों ही राज्यों में अब तक की कोरोना संक्रमितों की स्थिति पर एक नजर-

राज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़
कुल मरीजों की संख्या1,64,3411,70,130
एक्टिव केस 12,14625,238
डिस्चार्ज1,49,3521,43,212
मौत 2.8421,680
मृत्युदर1.730.99
रिकवरी रेट90.984.1
आबादी7.26 करोड़2.50 करोड़

गुरुवार को दोनों राज्यों में मिले मरीज

गुरुवार को एमपी में कुल 1 हजार 45 मरीज मिले हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 2 हजार 491 मरीज. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीज मध्यप्रदेश के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है.एमपी में बीते 24 घंटे में 14 मौतें हुई, छत्तीसगढ़ में 6. मगर, एक बार फिर पुरानी 46 मौतों को गुरुवार को कुल मौतों के आंकड़ों के साथ जोड़ दिया गया, जिससे मौतों का 1,680 जा पहुंचा. प्रदेश में गुरुवार तक कुल 1,70,130 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि एमपी में 1,64,341 मरीज रिपोर्ट हुए हैं. छत्तीसगढ़ में 25,238 एक्टिव मरीज हैं, दूसरी तरफ एमपी में 12,146 ही.

रायपुर: प्रदेश में भले ही कोरोना की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ की स्थिति अपने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तुलना में थोड़ी ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है. आबादी में पड़ोसी राज्यों की अधिक जनसंख्या होने के बावजूद भी वहां डेथ रेट कम है. छत्तीसगढ़ आबादी, क्षेत्रफल और जनसंख्या धनत्व के मामले में मध्यप्रदेश से छोटा राज्य है, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या मध्यप्रदेश से ज्यादा हो गई है.

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2,491 नए मरीजों की पहचान, टोटल केस 1 लाख 70 हजार 130

दोनों ही राज्यों में अब तक की कोरोना संक्रमितों की स्थिति पर एक नजर-

राज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़
कुल मरीजों की संख्या1,64,3411,70,130
एक्टिव केस 12,14625,238
डिस्चार्ज1,49,3521,43,212
मौत 2.8421,680
मृत्युदर1.730.99
रिकवरी रेट90.984.1
आबादी7.26 करोड़2.50 करोड़

गुरुवार को दोनों राज्यों में मिले मरीज

गुरुवार को एमपी में कुल 1 हजार 45 मरीज मिले हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में 2 हजार 491 मरीज. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीज मध्यप्रदेश के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है.एमपी में बीते 24 घंटे में 14 मौतें हुई, छत्तीसगढ़ में 6. मगर, एक बार फिर पुरानी 46 मौतों को गुरुवार को कुल मौतों के आंकड़ों के साथ जोड़ दिया गया, जिससे मौतों का 1,680 जा पहुंचा. प्रदेश में गुरुवार तक कुल 1,70,130 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि एमपी में 1,64,341 मरीज रिपोर्ट हुए हैं. छत्तीसगढ़ में 25,238 एक्टिव मरीज हैं, दूसरी तरफ एमपी में 12,146 ही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.