ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट - Total lockdown in Raipur today

छत्तीसगढ़ के सभी जिले में लॉकडाउन लगा है. लॉकडाउन के दौरान कई जिलों में कुछ शर्तों के साथ थोड़ी छूट दी गई है. वहीं रायपुर जिला प्रशासन ने रविवार को टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है. टोटल लॉकडाउन में मेडिकल सेवाओं को छोड़ सब बंद रहेगा.

total-lockdown-today-in-raipur
रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:50 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में 17 मई तक लॉकडाउन है. थोड़ी रियायत के साथ लॉकडाउन को जारी रखा गया है. हालांकि रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिससे आज सुबह से ही सारी दुकानें बंद है. इसमें राशन, सब्जी, फल होलसेल मार्केट, लॉन्ड्री व्यवसाय जैसी दुकानों को भी बंद रखा गया है.

जिला प्रशासन ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य सेवाएं, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. शनिवार छत्तीसगढ़ में 61914 टेस्ट में 12 हजार 239 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 223 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक संक्रमण से 10381 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,30,859 है.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 12239 नए कोरोना मरीज,223 की मौत

रायपुर में बेड की स्थिति

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2030 444 1586
ऑक्सीजन बेड 3543 1337 2206
एचडीयू बेड 585260325
आईसीयू बेड972626 356
वेंटिलेटर बेड461 390 71

शनिवार को कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के जिलेवार आंकड़े-

  • रायपुर- 718
  • दुर्ग- 518
  • राजनांदगांव- 393
  • बालोद- 414
  • बेमेतरा- 170
  • कवर्धा- 434
  • धमतरी- 352
  • बलौदा बाजार- 728
  • महासमुंद- 409
  • गरियाबंद- 188
  • बिलासपुर- 605
  • रायगढ़- 1086
  • कोरबा- 712
  • जांजगीर- 1021
  • मुंगेली- 572
  • सरगुजा- 436
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 345
  • कोरिया- 577
  • सूरजपुर- 583
  • बलरामपुर- 375
  • जशपुर- 561
  • बस्तर- 241
  • कोंडागांव- 166
  • दंतेवाड़ा- 97
  • सुकमा- 54
  • कांकेर- 395
  • नारायणपुर- 26
  • बीजापुर- 63

रायपुर: राजधानी रायपुर में 17 मई तक लॉकडाउन है. थोड़ी रियायत के साथ लॉकडाउन को जारी रखा गया है. हालांकि रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिससे आज सुबह से ही सारी दुकानें बंद है. इसमें राशन, सब्जी, फल होलसेल मार्केट, लॉन्ड्री व्यवसाय जैसी दुकानों को भी बंद रखा गया है.

जिला प्रशासन ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य सेवाएं, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. शनिवार छत्तीसगढ़ में 61914 टेस्ट में 12 हजार 239 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 223 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक संक्रमण से 10381 मरीजों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,30,859 है.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 12239 नए कोरोना मरीज,223 की मौत

रायपुर में बेड की स्थिति

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2030 444 1586
ऑक्सीजन बेड 3543 1337 2206
एचडीयू बेड 585260325
आईसीयू बेड972626 356
वेंटिलेटर बेड461 390 71

शनिवार को कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के जिलेवार आंकड़े-

  • रायपुर- 718
  • दुर्ग- 518
  • राजनांदगांव- 393
  • बालोद- 414
  • बेमेतरा- 170
  • कवर्धा- 434
  • धमतरी- 352
  • बलौदा बाजार- 728
  • महासमुंद- 409
  • गरियाबंद- 188
  • बिलासपुर- 605
  • रायगढ़- 1086
  • कोरबा- 712
  • जांजगीर- 1021
  • मुंगेली- 572
  • सरगुजा- 436
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 345
  • कोरिया- 577
  • सूरजपुर- 583
  • बलरामपुर- 375
  • जशपुर- 561
  • बस्तर- 241
  • कोंडागांव- 166
  • दंतेवाड़ा- 97
  • सुकमा- 54
  • कांकेर- 395
  • नारायणपुर- 26
  • बीजापुर- 63
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.