रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन का एलान किया गया है. रायपुर में 21 सितंबर से लॉकडाउन लगने जा रहा है. आज रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन एक सप्ताह का होगा. जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया भी जा सकता है.
बैठक के बाद कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन बनाकर बंद का निर्णय लिया गया है. इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही इजाजत होगी, बाकि सभी तरह की गतिविधियां बंद रहेगी. बंद के मद्देनजर 21 सितंबर की रात नौ बजे से टैक्सी, बस, ऑटो सहित तमाम दफ्तर, फल, सब्जी, किराना और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि अतिआवश्यक सेवाओं को इजाजत दी जाएगी. वहीं बहुत जरूरी होने पर जिला प्रशासन की अनुमति से ही कहीं आने-जाने की इजाजत होगी.
पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स को ताली-थाली नहीं आर्थिक सहायता की जरूरत: पीएल पुनिया
छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को 3 हजार 842 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 81 हजार 617 के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो आंकड़ा 36 हजार 580 से ज्यादा हो गया है. शुक्रवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. प्रदेश में अब तक 645 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.