दिनभर की बड़ी खबरें देखिए एक नजर में-
बालौदा बाजारः शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. समाज के कार्यकर्ताओं ने मंच पर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि कार्यक्रम के लिए उचित बजट का आवंटन नहीं किया गया, यहां आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की गई, इसके लिए कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर समेत प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया.
संबंधित खबर: CM के जाने के बाद भड़के लोग, शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जोरदार हंगामा
रायपुर: सारकेगुड़ा मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की पूर्व सरकार पर निशाना साधा है. कहा- 'सारकेगुड़ा में जरूर न्याय होगा. इस बात को मैं डंके की चोट पर कहता हूं, जिनके शासनकाल में यह घटना हुई उनके शासन में यह रिपोर्ट नहीं आयी, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि इस पर न्याय हो. हमारी सरकार बनते ही एक साल हुआ है और यह रिपोर्ट आ गई क्योंकि हम न्याय चाहते हैं. मामला अभी विधि विभाग के पास गया हुआ है जैसे ही वहां से आएगा इसे हम कैबिनेट में रखकर उचित न्याय करेंगे'.
संबंधित खबर: डंके की चोट पर कहता हूं सारकेगुड़ा में न्याय होगा: भूपेश
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को धान खरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान, सरकार खरीदेगी. बघेल ने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है किसानों के हित के लिए पहली बार काम किए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर: धान खरीदी में लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, बढ़ सकती है समयसीमाः सीएम
रायपुर: नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास हो गया है. इस बिल के पास होने के बाद छत्तीसगढ़ के भी सिंधी समाज के लोगों ने खुशी जताई है. तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को लड़ाने के अलावा कुछ और नहीं आता. प्रधानमंत्री देश की अन्य समस्याओं पर कुछ नहीं बोलते हैं. देश में सत्ता बनाए रखने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है.
संबंधित खबर: नागरिकता संशोधन विधेयक 2019: छत्तीसगढ़ में सिंधी समाज खुश, CM ने साधा PM पर निशाना
रायपुरः राजधानी रायपुर के टिकरापारा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर दो युवतियों पर चाकूओं से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों युवतियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हमले के पहले तीन-चार अज्ञात लड़को को घर में जाते हुए देखा गया था.दोनों युवतियों को की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई.
संबंधित खबर: राजधानी में दिन दहाड़े दो युवतियों का मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा
जांजगीर-चांपा : जिले के लिए शासन 20 से 25 करोड़ का सालाना बजट देती है. मगर लगभग 550 से भी ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र जुगाड़ के भवन में संचालित हो रहे हैं. कहीं भवन नहीं हैं, तो कहीं बिजली पानी की व्यवस्था नहीं है.
संबंधित खबर: सरकार के दावों की खुली पोल, 550 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में संचालित
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भूमिहीन कब्जाधारियों को पट्टा वितरण के फैसले को मंगलवार को बिलासपुर उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई. शासन ने मामले में जवाब पेश करने के लिए 1 हफ्ते का समय मांगा है
संबंधित खबर: पट्टा वितरण के मामले में जवाब देने के लिए सरकार ने HC से मांगा हफ्तेभर का समय
बिलासपुर: अजीत जोगी की जाति मामले पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने अजीत जोगी के पक्ष में कहा कि कोर्ट को दिए गए दस्तावेज अधूरे हैं. साथ ही कई चीजें रिपोर्ट से गायब हैं. हाईकोर्ट ने हाई पावर कमेटी से लिखित में जवाब पेश करने के निर्देश दिया है. कोर्ट ने शासन से जवाब मांगते हुए कहा की 'लिखित में बताएं कि आपने सारे दस्तावेज पेश किए हैं या नहीं'. मामले में अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी.
संबंधित खबर: जोगी जाति मामला: हाई पावर कमेटी को लिखित में जवाब पेश करने के निर्देश
नई दिल्ली : लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल पारित कर दिया गया है. इसे लेकर असम सहित पूरे पूर्वोत्तर भारत के लोगों में भारी विरोध है. जनता बागी होकर सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इससे वहां के हालात बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.
संबंधित खबर: नागरिकता संशोधन बिल का व्यापक विरोध, सड़कों पर उतरे लोग
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बहस के दौरान फिर से विवादित बयान दे दिया. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि भारत 'मेक इन इंडिया' से अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा है.
संबंधित खबर: संसद में बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन- 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा भारत