ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोकोपीट तकनीक से उगाए जा रहे टमाटर, जानिए कैसे हो रही यह खेती - टमाटर की खेती

छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा तो कहा ही जाता है, लेकिन अब यह कृषि तकनीक में भी अपनी विशेष जगह बना रहा है. (Tomato Farming cocopeat technology) रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एक ऐसे प्रजाति के टमाटर उगाए जा रहे हैं, जिसे मिट्टी की आवश्यक्ता नहीं. विदेशों में इसकी खेती काफी लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कुछ साल से यह तकनीक अब छत्तीसगढ़ में भी अपनाई जा रही है. किसानों को भी इस पद्धति से काफी लाभ मिल रहा है. इस टमाटर को उगाने के लिए एक टब या ग्रो बैग की जरूरत होती है. जिसमें कोकोपीट जिसे नारियल की बुचों से बनाया जाता है और वर्मी कोलाईट, पोलाईट का इस्तेमाल कर उगाया जाता है. यह टमाटर व्यावसायिक खेती करने वालों के लिए यह पद्धति उपयुक्त है. Raipur latest news

Tomato Farming cocopeat technology
कोकोपीट से टमाटर की खेती
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 9:54 AM IST

रायपुर में कोकोपीट से टमाटर की खेती

रायपुर: वैज्ञानिकों के अनुसार, मृदा प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि उसकी वजह से मिट्टी में उगाए जाने वाले सब्जी भाजी में भी प्रदूषण की मात्रा आ जाती है. (Tomato Farming cocopeat technology) जिसका दुष्प्रभाव सीधे लोगों की स्वास्थ्य पर पड़ता है. (cocopeat technology for soilless farming) ऐसे परिस्थिति में कोकोपीट द्वारा उगाए गए टमाटर बेहद लाभदायक माने जाते हैं. इस टमाटर के बारे में अधिक जानकारी के लिए बात करते हैं कृषि वैज्ञानिक जीएल शर्मा से....Raipur latest news

सवाल: बिना मिट्टी के इस टमाटर को आप कैसे उगाते हैं ?

जवाब: कोकोपीट माध्यम में रिसर्च करते हुए हमने टमाटर की खेती की, जिसमें हमें सफलता मिली है. साथ ही मिट्टी वर्तमान समय में प्रदूषण की वजह से काफी रोगाणु युक्त हो चुका है, जिससे हमें इस तरह के एक्सपेरिमेंट करने की एक सही वजह मिली. (soilless farming cocopeat techniques in Raipur) यह खेती बागवानी या छत पर करने में भी कारगर है.


सवाल: यह टमाटर अन्य टमाटर से बेहतर कैसे है?

जवाब: प्रत्यक्ष रूप से बेहतर सिद्ध नहीं किया जा सकता है, ऐसे स्थान जहां मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो, तो वहां स्वस्थ टमाटर भी नहीं उगाई जा सकती. लेकिन कोकोपीट में ऐसी दिक्कतें नहीं आती है. (Raipur indira gandhi agriculture university) वो पूरी तरह निगरानी या पॉली हाउस में उगाकर गुणवत्ता पूर्ण होता है. यह टमाटर आम टमाटर जैसा ही लेकिन यह पूरी तरह पेस्टीसाइड और प्रदूषण से मुक्त है. इसलिए यह टमाटर अच्छा है.


सवाल: इस तकनीक से खेती में टमाटर के पौधे की लंबाई कितनी होती है और एक पौधा कितने टमाटर देता है?

जवाब: इस तरह की खेती में टमाटर के पौधे की ऊंचाई में ज्यादा फर्क नहीं होता और टमाटर की संख्या भी लगभग बराबर होती है. लेकिन ये उगाई थोड़ी महंगी होती है. इसलिए आर्थिक रूप से मजबूत वर्ग के लिए ये तकनीक काम करती है.


सवाल: किसानों को इससे कैसे फायदा होगा?

जवाब: इस तरह की खेती में टमाटर की बंपर पैदावर होती है. जिससे किसानों को आमदनी अच्छी होगी. कोकोपीट तकनीक से खेती में कम जगह और कम खेत में अच्छे से खेती की जा सकती है. कृषि वैज्ञानिक जीएल शर्मा ने बताया कि यह खेती लाभप्रद है.

इस तरह की खेती अपनाकर किसान निश्चित ही अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं. ऐसे में अब इस तरह की खेती किसानों के लिए बेहद जरूरी है.

रायपुर में कोकोपीट से टमाटर की खेती

रायपुर: वैज्ञानिकों के अनुसार, मृदा प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि उसकी वजह से मिट्टी में उगाए जाने वाले सब्जी भाजी में भी प्रदूषण की मात्रा आ जाती है. (Tomato Farming cocopeat technology) जिसका दुष्प्रभाव सीधे लोगों की स्वास्थ्य पर पड़ता है. (cocopeat technology for soilless farming) ऐसे परिस्थिति में कोकोपीट द्वारा उगाए गए टमाटर बेहद लाभदायक माने जाते हैं. इस टमाटर के बारे में अधिक जानकारी के लिए बात करते हैं कृषि वैज्ञानिक जीएल शर्मा से....Raipur latest news

सवाल: बिना मिट्टी के इस टमाटर को आप कैसे उगाते हैं ?

जवाब: कोकोपीट माध्यम में रिसर्च करते हुए हमने टमाटर की खेती की, जिसमें हमें सफलता मिली है. साथ ही मिट्टी वर्तमान समय में प्रदूषण की वजह से काफी रोगाणु युक्त हो चुका है, जिससे हमें इस तरह के एक्सपेरिमेंट करने की एक सही वजह मिली. (soilless farming cocopeat techniques in Raipur) यह खेती बागवानी या छत पर करने में भी कारगर है.


सवाल: यह टमाटर अन्य टमाटर से बेहतर कैसे है?

जवाब: प्रत्यक्ष रूप से बेहतर सिद्ध नहीं किया जा सकता है, ऐसे स्थान जहां मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो, तो वहां स्वस्थ टमाटर भी नहीं उगाई जा सकती. लेकिन कोकोपीट में ऐसी दिक्कतें नहीं आती है. (Raipur indira gandhi agriculture university) वो पूरी तरह निगरानी या पॉली हाउस में उगाकर गुणवत्ता पूर्ण होता है. यह टमाटर आम टमाटर जैसा ही लेकिन यह पूरी तरह पेस्टीसाइड और प्रदूषण से मुक्त है. इसलिए यह टमाटर अच्छा है.


सवाल: इस तकनीक से खेती में टमाटर के पौधे की लंबाई कितनी होती है और एक पौधा कितने टमाटर देता है?

जवाब: इस तरह की खेती में टमाटर के पौधे की ऊंचाई में ज्यादा फर्क नहीं होता और टमाटर की संख्या भी लगभग बराबर होती है. लेकिन ये उगाई थोड़ी महंगी होती है. इसलिए आर्थिक रूप से मजबूत वर्ग के लिए ये तकनीक काम करती है.


सवाल: किसानों को इससे कैसे फायदा होगा?

जवाब: इस तरह की खेती में टमाटर की बंपर पैदावर होती है. जिससे किसानों को आमदनी अच्छी होगी. कोकोपीट तकनीक से खेती में कम जगह और कम खेत में अच्छे से खेती की जा सकती है. कृषि वैज्ञानिक जीएल शर्मा ने बताया कि यह खेती लाभप्रद है.

इस तरह की खेती अपनाकर किसान निश्चित ही अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं. ऐसे में अब इस तरह की खेती किसानों के लिए बेहद जरूरी है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.