प्रदेश की बड़ी खबरें एक नजर में-
बेमेतरा:हादसे में 8 की मौत, CM ने जताया दुख
बेमेतरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. मोहभट्ठा में कार बेकाबू होकर पलट गई. मौके पर ही कार में सवार 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में चार पुरुष, तीन महिला और एक बच्चा शामिल हैं. सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया है.
दुर्ग: गैंगरेप के 3 दोषियों को उम्रकैद
सामूहिक दुष्कर्म मामले में दुर्ग कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया है. मामले में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीन आरोपियों में दो आरोपी सुपेला थाने में पदस्थ हैं. इनमें पुलिसकर्मी सौरभ भक्ता, चंद्रप्रकाश पांडेय शामिल हैं. वहीं तीसरा आरोपी लालबहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल का डॉक्टर गौतम पंडित है.
रायपुर: पति ने काटी हथेली, इलाज को मोहताज महिला
भिलाई के स्मृतिनगर इलाके में पति ने पत्नी की हथेली काट दी. राजधानी आई पीड़िता का एम्स से लेकर कई निजी अस्पतालों ने इलाज करने से इनकार कर दिया. ETV भारत की मदद से उसे डीकेएस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने देरी का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए.
बिलासपुर: नान घोटाला-28 नवंबर को अगली सुनवाई
हाईकोर्ट में गुरुवार को नान घोटाले मामले में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता वीरेंद्र पांडेय की याचिका पर आज कोर्ट में बहस हुई, लेकिन मामले में सुनवाई अधूरी रह गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.
सुकमा: 4 नक्सलियों का सरेंडर
सुकमा में छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर चार नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. इन नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. सरेंडर नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
कोरबा: कुत्ते ने बचाई मासूम की जान
कोरबा में पालतू कुत्ते ने सुअर से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की जान बचाई. बस्ती में सुअर बच्ची को मुंह में दबाकर घसीट रहा था. इसे देखकर चीख पुकार मच गई. उसी दौरान कुत्ता सुअर पर झपटा पड़ा और बस्ती से बाहर खदेड़ आया.
रायपुर: राशन दुकान रंगने पर विवाद
छत्तीसगढ़ की राशन दुकानें अब बदले कलेवर में नजर आएंगी. अब सभी राशन की दुकानें तिरंगे के रंग में रंगी होंगी. इसे लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पीडीएस का प्रदेशभर में सबसे बेहतर सिस्टम हमने विकसित किया है. किसी दुकान का रंग बदलने से नहीं बेहतर व्यवस्था से लोगों को पीडीएस सिस्टम का लाभ मिलेगा. वहीं कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 'राज्य सरकार के हर कार्यों का विरोध करना विपक्ष की आदत है. अब भला तिरंगे के रंग में रंगने से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
रायपुर:सदन में गूंजेगा धान खरीदी का मुद्दा
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भाजपा धान खरीदी का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशान और पीड़ित किसान हैं और उन्हें ही चोर कहा जा रहा है'. रमन सिंह ने कहा कि, 'या तो सरकार उनका धान खरीद ले या फिर समुचित व्यवस्था करे'. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब पर भूपेश टैक्स लगता है.
रायपुर: कैबिनेट ने लिए अहम फैसले
गुरुवार को हुई कैबिनेट ने अनुपूरक बजट पेश किए जाने और विनियोग विधेयक को मंजूरी दी. इसके अलावा हर विधानसभा सत्र की शुरुआत में राजगीत अरपा पैरी के धार गाए जाने का फैसला लिया गया.
कटघोरा/कोरबा: नेहा ने बढ़ाया मान
कटघोरा की नेहा जायसवाल ने चाइना में अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में इंडिया का प्रतिनिधित्व करके भारत लौट आई है. नेहा गुरुवार को चाइना से टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद कटघोरा लौटी है. जहां नगरवासियों और युवा खिलाड़ियों ने नेहा का जमकर स्वागत किया.