रायपुर: राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है. शुक्रवार प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं.
बालोद बाजार, कांकेर, बेमेतरा, सुकमा औ रायपुर समेत राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं. इसे देखते हुए बारिश की संभावना जताई जा रही है.
शुक्रवार बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कई जगह जोरदार बारिश हुई. रायपुर और दुर्ग संभाग के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को दोपहर के बाद से बादल गहराने लगे थे. मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार को राजधानी समेत इन संभागों के मैदानी इलाकों में भी अच्छी बारिश के आसार जताते हैं.
जानिए इन शहरों का तापमान
- बलौदाबाजार- न्यूनतम 25℃, अधिकतम 34℃
- बेमेतरा - न्यूनतम 25℃, अधिकतम36℃
- सुकमा - न्यूनतम 29℃, अधिकतम 34℃
- कांकेर -न्यूनतम 23 ℃, अधिकतम 29℃