ETV Bharat / state

रामायण कैरेक्टर वाले वीडियो पोस्ट पर कांग्रेस बीजेपी के बीच बढ़ा सियासी बवाल - VIDEO POST OF RAMAYANA CHARACTERS

भूपेश बघेल ने अवतारी पुरुष पर पूछा बीजेपी से सवाल.

video post of Ramayana characters
कांग्रेस बीजेपी के बीच बढ़ा सियासी बवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 8:41 PM IST

रायपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में तेजी से अवतारी पुरुष बनने का चलन बढ़ा है. पहले प्रधानमंत्री भगवान बने और अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान बने हैं. बघेल ने कहा कि 400 पार का नारा देने वाले 240 पर जब सिमट गए तब पीएम ने भी स्वीकार कर लिया है कि वह भगवान नहीं इंसान हैं. अब सीएम विष्णु देव साय भी उसी राह पर हैं.

''पीएम ने मान ली अपनी गलती'': भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में अवतारी पुरुष बनने का चलन चल बढ़ा है. 6 महीने पहले जब लोकसभा चुनाव था तब गंगा में प्रधानमंत्री नौका विहार कर रहे थे. पीएम ने पहली बार कहा था कि मैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, मैं अवतारी पुरुष हूं. 6 महीने बीतते बीतते तीन दिन पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं इंसान हूं.

कांग्रेस बीजेपी के बीच बढ़ा सियासी बवाल (ETV Bharat)

''जब हार गए तो जमीन पर आ गए'': बघेल ने कहा कि 400 पार का नारा लगाकर जब 240 पर सिमट गए तो भगवान से इंसान बन गए. अब कह रहे हैं मुझसे भी गलती हो सकती है. नोटबंदी करके गलती की, जीएसटी लागू करके गलती की यह खुद स्वीकार कर रहे हैं. यह भी स्वीकारा की 700 किसान की मृत्यु हो गई. बड़े उद्योगपतियों को सारी संपत्ति दे रहा हूं. बघेल ने कहा कि अब सीएम विष्णु देव साय को सपना आ रहा है कि वो अवतारी हैं.

भाजपा में अवतारी पुरुष बनने की एक दौर शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री के बाद विष्णु देव साय कैसे चुप रहते. वह भी अवतारी पुरुष बन गए. सीएम ने सोचा कि पीएम भले इंसान बन जाएं पर मैं तो भगवान हूं - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

रामायण के कैरेक्टर वाला वीडियो पोस्ट वायरल: सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेंं रामायण के पात्रों के साथ भाजपा और कांग्रेस की नेताओं की तस्वीर किसी ने लगाई है. वीडियो में भगवान राम की भूमिका में विष्णु देव साय को दिखाया गया है. शत्रुघ्न की भूमिका में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हैं. इसके अलावा कांग्रेस के नेताओं की रावण और उनके परिवार से तुलना की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण बताया गया है. वीडियो पोस्ट सामने आे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस ने थाने तक में इसकी शिकायत की है.

बीजेपी नेताओं को किस रुप में दिखाया गया है

  • विष्णु देव साय को रामबताया गया है.
  • बृजमोहन अग्रवाल को अंगद बताया गया है.
  • अजय चंद्राकर को जनक बताया गया है.
  • अटल बिहारी वाजपेयी को दशरथ बताया गया है.
  • राम विचार नेताम को सुग्रीव बताया गया है.
  • विजय शर्मा को हनुमान बताया गया है.
  • डॉ रमन सिंह को शत्रुघ्न बताया गया है.
  • किरण सिंह देव को भरत बताया गया है.
  • अरुण साव को लक्ष्मण बताया गया है.



कांग्रेस नेताओं को किस रुप में दिखाया गया है

  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण बताया गया है.
  • पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मारीच बताया गया है.
  • ज्योत्सना महंत को ताड़का बताया गया है.
  • सौम्या चौरसिया को कैकई बताया गया है.
  • टीएस सिंहदेव को विभीषण बताया गया है.
  • उत्तरी जांगड़े को मंथरा बताया गया है.
  • शकुंतला साहू को शूपर्णखा बताया गया है.
  • दीपक बैज को कुंभकरण बताया गया है.
  • ताम्रध्वज साहू को मायासुर बताया गया है.
  • एजाज ढेबर को लवणासुर बताया गया है.


भूपेश बघेल ने वीडियो पोस्ट कर क्या लिखा: वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि "सूचनाः- माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है. मुख्यमंत्री जी ! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते. हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं."

सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी पर बोले बघेल, ''ये पहली सरकार है जो दी गई नौकरी छीन रही''
छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, हिरासत में 3 आरोपी, भूपेश बघेल ने अरुण साव पर लगाया बड़ा आरोप
पत्रकार की हत्या पर गरमाई राजनीति, भूपेश बघेल ने साय सरकार पर बोला हमला
बेलगावी पहुंचे भूपेश बघेल, एक्स पर पोस्ट की पंपा सरोवर की तस्वीर, कर्नाटक में CWC की बैठक

रायपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में तेजी से अवतारी पुरुष बनने का चलन बढ़ा है. पहले प्रधानमंत्री भगवान बने और अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान बने हैं. बघेल ने कहा कि 400 पार का नारा देने वाले 240 पर जब सिमट गए तब पीएम ने भी स्वीकार कर लिया है कि वह भगवान नहीं इंसान हैं. अब सीएम विष्णु देव साय भी उसी राह पर हैं.

''पीएम ने मान ली अपनी गलती'': भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में अवतारी पुरुष बनने का चलन चल बढ़ा है. 6 महीने पहले जब लोकसभा चुनाव था तब गंगा में प्रधानमंत्री नौका विहार कर रहे थे. पीएम ने पहली बार कहा था कि मैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, मैं अवतारी पुरुष हूं. 6 महीने बीतते बीतते तीन दिन पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं इंसान हूं.

कांग्रेस बीजेपी के बीच बढ़ा सियासी बवाल (ETV Bharat)

''जब हार गए तो जमीन पर आ गए'': बघेल ने कहा कि 400 पार का नारा लगाकर जब 240 पर सिमट गए तो भगवान से इंसान बन गए. अब कह रहे हैं मुझसे भी गलती हो सकती है. नोटबंदी करके गलती की, जीएसटी लागू करके गलती की यह खुद स्वीकार कर रहे हैं. यह भी स्वीकारा की 700 किसान की मृत्यु हो गई. बड़े उद्योगपतियों को सारी संपत्ति दे रहा हूं. बघेल ने कहा कि अब सीएम विष्णु देव साय को सपना आ रहा है कि वो अवतारी हैं.

भाजपा में अवतारी पुरुष बनने की एक दौर शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री के बाद विष्णु देव साय कैसे चुप रहते. वह भी अवतारी पुरुष बन गए. सीएम ने सोचा कि पीएम भले इंसान बन जाएं पर मैं तो भगवान हूं - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

रामायण के कैरेक्टर वाला वीडियो पोस्ट वायरल: सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेंं रामायण के पात्रों के साथ भाजपा और कांग्रेस की नेताओं की तस्वीर किसी ने लगाई है. वीडियो में भगवान राम की भूमिका में विष्णु देव साय को दिखाया गया है. शत्रुघ्न की भूमिका में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हैं. इसके अलावा कांग्रेस के नेताओं की रावण और उनके परिवार से तुलना की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण बताया गया है. वीडियो पोस्ट सामने आे के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस ने थाने तक में इसकी शिकायत की है.

बीजेपी नेताओं को किस रुप में दिखाया गया है

  • विष्णु देव साय को रामबताया गया है.
  • बृजमोहन अग्रवाल को अंगद बताया गया है.
  • अजय चंद्राकर को जनक बताया गया है.
  • अटल बिहारी वाजपेयी को दशरथ बताया गया है.
  • राम विचार नेताम को सुग्रीव बताया गया है.
  • विजय शर्मा को हनुमान बताया गया है.
  • डॉ रमन सिंह को शत्रुघ्न बताया गया है.
  • किरण सिंह देव को भरत बताया गया है.
  • अरुण साव को लक्ष्मण बताया गया है.



कांग्रेस नेताओं को किस रुप में दिखाया गया है

  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण बताया गया है.
  • पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मारीच बताया गया है.
  • ज्योत्सना महंत को ताड़का बताया गया है.
  • सौम्या चौरसिया को कैकई बताया गया है.
  • टीएस सिंहदेव को विभीषण बताया गया है.
  • उत्तरी जांगड़े को मंथरा बताया गया है.
  • शकुंतला साहू को शूपर्णखा बताया गया है.
  • दीपक बैज को कुंभकरण बताया गया है.
  • ताम्रध्वज साहू को मायासुर बताया गया है.
  • एजाज ढेबर को लवणासुर बताया गया है.


भूपेश बघेल ने वीडियो पोस्ट कर क्या लिखा: वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि "सूचनाः- माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है. मुख्यमंत्री जी ! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते. हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं."

सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी पर बोले बघेल, ''ये पहली सरकार है जो दी गई नौकरी छीन रही''
छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, हिरासत में 3 आरोपी, भूपेश बघेल ने अरुण साव पर लगाया बड़ा आरोप
पत्रकार की हत्या पर गरमाई राजनीति, भूपेश बघेल ने साय सरकार पर बोला हमला
बेलगावी पहुंचे भूपेश बघेल, एक्स पर पोस्ट की पंपा सरोवर की तस्वीर, कर्नाटक में CWC की बैठक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.