ETV Bharat / state

Today Petrol Diesel Rate in Raipur: जानें छत्तीसगढ़ में क्या है पेट्रोल डीजल प्राइज - इंडियन आयल

देशभर में पेट्रोल डीजल के दाम महीनों से स्थिर चल रहे हैं. दाम में कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. इससे कुछ हद तक महंगाई काबू में है. छत्तीसगढ़ में भी यही स्थिति है. रायपुर में पेट्रोल का दाम ₹102.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.42 रुपये प्रति लीटर है. छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. petrol diesel prices stable

Petrol Diesel Rate
पेट्रोल डीजल प्राइज
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:31 AM IST

रायपुर: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 102.44 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का रेट भी 95.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 103.14 रुपए और डीजल का रेट 96.12 रुपए रुपए प्रति लीटर है. एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.

दंतेवाड़ा में सबसे महंगा है पेट्रोल: छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 106.07 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपए, नारायणपुर में 104.86, कांकेर में 103.67, दुर्ग में 102.76, बीजापुर में 101.63, जगदलपुर में 105.27, राजनांदगांव में 103.22, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.42, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.68, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103.06 रुपए प्रति लीटर है.

Vastu Tips: गहरी नींद के लिए वास्‍तु के इन टिप्‍स को आजमाएं, चमत्‍कारिक लाभ मिलेगा

बीजापुर में इतने में मिल रहा है डीजल: छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा डीजल भी दंतेवाड़ा में ही मिल रहा है. यहां डीजल का रेट 99.01 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता 87.64 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में डीजल 96.55 रुपए, नारायणपुर में 97.81, कांकेर में 96.63, दुर्ग में 95.73, जगदलपुर में 98.21, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.39, राजनांदगांव में 96.19, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, सूरजपुर में 96.67, महासमुंद में 95.66, जशपुर में 97.31 और धमतरी में 96.03 रुपए प्रति लीटर है.

Dhan Prapti Ke Upay: अचानक धन पाने के लिए करें ये काम

घर बैठे इस तरह जान सकते हैं आज का भाव: घर बैठे पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए बेहद आसानी से जाना जा सकता है. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल के उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. थोड़ी ही देर में एसएमएस से आपको पेट्रोल डीजल का अपडेट रेट मिल जाएगा.

रायपुर: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 102.44 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का रेट भी 95.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 103.14 रुपए और डीजल का रेट 96.12 रुपए रुपए प्रति लीटर है. एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.

दंतेवाड़ा में सबसे महंगा है पेट्रोल: छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 106.07 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपए, नारायणपुर में 104.86, कांकेर में 103.67, दुर्ग में 102.76, बीजापुर में 101.63, जगदलपुर में 105.27, राजनांदगांव में 103.22, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.42, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.68, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103.06 रुपए प्रति लीटर है.

Vastu Tips: गहरी नींद के लिए वास्‍तु के इन टिप्‍स को आजमाएं, चमत्‍कारिक लाभ मिलेगा

बीजापुर में इतने में मिल रहा है डीजल: छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा डीजल भी दंतेवाड़ा में ही मिल रहा है. यहां डीजल का रेट 99.01 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता 87.64 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में डीजल 96.55 रुपए, नारायणपुर में 97.81, कांकेर में 96.63, दुर्ग में 95.73, जगदलपुर में 98.21, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.39, राजनांदगांव में 96.19, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, सूरजपुर में 96.67, महासमुंद में 95.66, जशपुर में 97.31 और धमतरी में 96.03 रुपए प्रति लीटर है.

Dhan Prapti Ke Upay: अचानक धन पाने के लिए करें ये काम

घर बैठे इस तरह जान सकते हैं आज का भाव: घर बैठे पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए बेहद आसानी से जाना जा सकता है. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल के उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. थोड़ी ही देर में एसएमएस से आपको पेट्रोल डीजल का अपडेट रेट मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.