रायपुर/हैदराबाद: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण (Aaj Ka Panchang) हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय. 16 जुलाई 2022 को शनिवार दोपहर 1 बजकर 27 मिनट से सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी. यह तिथि 17 जुलाई को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी. पंडितों के मुताबिक 16 जुलाई को चंद्रोदय होने के कारण इस दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत श्रद्धालु रख सकते हैं.
16 जुलाई 2022: शनिवार श्रावण कृष्ण पक्ष सूर्योदय तृतीया तिथि दोपहर 01:27 तक उसके उपरांत चतुर्थी तिथि.
गणेश चतुर्थी व्रत आज
इटारसी चंद्र उदय का समय रात 09:39 तक.
पंचक प्रारंभ: 15 जुलाई शुक्रवार रात 04:17 से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं.
पंचक समाप्ति: 20 जुलाई बुधवार दोपहर 12:50 तक पंचक रहेंगे उसके उपरांत पंचक समाप्ति.
भद्रा: आज प्रातः 05:44 से 01:27 दोपहर तक भद्रा रहेगी.
नक्षत्र: धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 03:10 तक उसके उपरांत शतभिषा नक्षत्र.
राशि: कुंभ राशि पूर्ण रात्रि तक.
दिन शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ: प्रातः 07:24 से 09:04 प्रातः तक.
चर सामान्य: दोपहर 12:25 से 02:05 दोपहर तक.
लाभ: दोपहर 02:05 से 03:46 दोपहर तक.
अमृत: दोपहर 03:46 से 05:26 शाम तक.
RASHIFAL: वीकेंड की शुरुआत में होगा अकेलेपन का अंत! इन राशियों की लाइफ में होगी नए प्यार की दस्तक
रात्रि शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ: शाम 07:06 से 08:26 रात तक.
शुभ: रात 09:46 से 11:05 रात तक.
अमृत: रात 11:05 से 12:25 रात तक.
चर सामान्य: रात 12:25 से 01:45 रात तक.
लाभ: रात 04:24 से 05:44 अगले दिन की प्रातः तक.
अभिजीत मुहूर्त: दिन के 11:58 से 12:52 दोपहर तक.
आज का शुभ अंक: 1, 8, 9
राहुकाल: प्रातः 09:04 से 10:45 प्रातः तक, इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
दिशाशूल: आज के दिन पूर्व दिशा यात्रा करने की मनाई है. अगर जाना जरूरी हो तो घर से लौंग खाकर निकले कार्य में सफलत मिलेगी.