विधानसभा में सबसे पहले प्रश्नोत्तर शुरू होगा. जिसमें विपक्ष वर्तमान सरकार से सवाल करेगी. कई मुद्दों को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के सामने रखा जाएगा. बजट सत्र के तीसरे दिन भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ था.
विधानसभा की कार्रवाई के दौरान क्या होंगे मुख्य बिंदु
- सबसे पहले प्रश्नोत्तर किए जाएंगे. विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- उसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग का वार्षिक पत्र पटल पर रखेंगे.
- महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से सदस्य विनोद सेवनलाल चंद्राकर, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंदु बंजारे और अन्य सदस्य विभिन्न मुद्दों की याचिका पेश करेंगे.
- वित्तीय वर्ष 2019-2020 की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी.